Move to Jagran APP

Himachal Pradesh: पांच प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ तबादला, दो को अतिरिक्त प्रभार

हिमाचल प्रदेश के शिमला में पांच प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला हो गया है। वहीं दो अधिकारियों को प्रभार दिया गया है। इसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश सरकार ने दी है। मुख्‍य सचिव प्रबोध सक्‍सेना के आदेश में यह सब बताया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Fri, 27 Jan 2023 09:34 AM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 09:34 AM (IST)
Himachal Pradesh: पांच प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ तबादला, दो को अतिरिक्त प्रभार
पांच प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ तबादला, दो को अतिरिक्त प्रभार

शिमला, 26 जनवरी (एएनआई): हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पांच राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वहीं दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के आदेश में बताया गया है कि सरकार की प्रधान सलाहकार (प्रशिक्षण एवं विदेश समनुदेशन) निशा सिंह अब हिमाचल प्रदेश की प्रधान सलाहकार (प्रशिक्षण एवं विदेशी समनुदेशन) और महानिदेशक के रूप में कार्य करेंगी।

loksabha election banner

Shimla Weather: सूरज के प्रकाश में रोहतांग सहित अन्य बर्फबारी वाले क्षेत्रों में चांदी सी चमकी बर्फ

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल निशा सिंह आईएएस (एचपी: 1987), हिमाचल प्रदेश सरकार की प्रमुख सलाहकार (प्रशिक्षण एवं विदेश नियुक्ति) को यह आदेश देते हुए काफी खुश हैं। शिमला अब से हिमाचल प्रदेश के प्रधान सलाहकार (प्रशिक्षण और विदेशी असाइनमेंट) और जनहित में तत्काल प्रभाव से हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (एचआईपीए) के महानिदेशक के रूप में कार्य करेगा।

एक अन्य आदेश के माध्यम से मुख्य सचिव सक्सेना ने बताया कि सरकार के सचिव आयुष, (मुद्रण एवं स्टेशनरी तथा युवा सेवा एवं खेल) राजीव शर्मा सरकार के सचिव (एमपीपी एंड पावर और एनसीईएस) के पद का अतिरिक्त दायित्व भी संभालेंगे।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल खुश हैं कि , राजीव शर्मा, आईएएस (एचपी: 2004), हिमाचल प्रदेश सरकार के सचिव आयुष, (मुद्रण और स्टेशनरी और युवा सेवाएं और खेल) जो सचिव, लोकायुक्त, हिमाचल प्रदेश और सचिव, मानवाधिकार आयोग, हिमाचल प्रदेश के पदों का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। एक अन्य आदेश में मुख्य सचिव ने राज्य के पांच प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापन की जानकारी दी।

Republic Day: प्रदेश में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

पांच अधिकारियों में विक्रम महाजन, एचपीएएस (2009), नगर निगम के आयुक्त अतिरिक्त निदेशक, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, विक्रम महाजन, नगर निगम आयुक्त अतिरिक्त निदेशक, संजीव कुमार उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) थे। काजा, संजीव ठाकुर को कार्यकारी निदेशक हिमुडा, सुरजीत सिंह को संयुक्त निदेशक, डॉ. वाई.एस. परमार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज इन सबका नाम तबादले में शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.