Move to Jagran APP

Himachal Pradesh Budget 2020: जयराम सरकार ने बजट में 25 नई योजनाएं की शुरू, जानिए

Himachal Pradesh Budget 2020 जयराम सरकार ने शुक्रवार को घोषित किए अपने बजट में 25 नई योजनाओं की घोषणा की है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 05:31 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 05:31 PM (IST)
Himachal Pradesh Budget 2020: जयराम सरकार ने बजट में 25 नई योजनाएं की शुरू, जानिए
Himachal Pradesh Budget 2020: जयराम सरकार ने बजट में 25 नई योजनाएं की शुरू, जानिए

शिमला, जेएनएन। जयराम सरकार ने शुक्रवार को घोषित किए अपने बजट में 25 नई योजनाओं की घोषणा की है। इसके तहत प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने व क्लस्टर स्कूलों को उन्नयित करने के लिए 'स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना (ज्ञानोदय)। 'स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना (उत्कृष्ट) के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा। 9 महाविद्यालयों में (उत्कृष्ट) योजना के अंतर्गत जिम और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 'स्वर्ण जयंती सुपर 100Ó आरंभ। इस योजना के अंतर्गत 10वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लेने वाले 100 विद्यार्थियों को व्यवसायिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

loksabha election banner

इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले आहार को और पौष्टिक बनाने के लिए 'बाल पोषाहार टॉप-अप योजना। मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था के लिए एक नई योजना 'स्वस्थ बचपन' जिसके अंतर्गत पाठशालाओं में ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी। महिला एवं बाल विकास के तहत महिलाओं और बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए 'स्वर्ण जयंती पोषाहार योजना'। मासिक धर्म के समय माताओं, बहनों और किशोरियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम 'वो दिन'।

स्वास्थ्य विभाग के तहत बच्चियों और किशोरियों के टीकाकरण के लिए नई योजना 'स्वस्थ और सशक्त किशोरित्व एवं मातृत्व'। 'मोबाइल हैल्थ सेंटर' योजना के अंतर्गत दूर-दराज और अल्पसेवित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी श्रृंखला मोबाइल वैन के द्वारा प्रदान करना। अस्पतालों में छोड़े गए बेसहारा मरीजों को मुफ्त इलाज और सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई योजना 'सम्मान'।

कृषि विभाग के तहत किसान उत्पादक संगठनों के संवर्धन के लिए 20 करोड़ का 'कृषि कोष'। हींग और केसर की प्रजातियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए 'कृषि से संपन्नता योजना (केएसवाई)' का शुभारंभ होगा।

बागवानी विभाग के तहत 'कृषि उत्पाद संरक्षण (एंटी हेल नेट) योजना' शुरू होगी। 'मधु उत्पादन एवं प्रसंस्करण योजना' शुरू होगी। सुगंधित पौधों की खेती और प्रोसेसिंग के लिए नई योजना 'महक' शुरू होगी। पशुपालन विभाग के तहत मुर्गी पालन के लिए 'हिम कुकुट पालन योजना' शुरू की जाएगी। पशुधन की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पशुपालकों के द्वार पर करने के उद्देश्य से 'मोबाइल वैटनरी सेवा' शुरू की जाएगी।

पंचायती राज विभाग के तहत विलुप्त तथा क्षीण जल स्रोतों के जीर्णोंद्धार और ढलानदार खेतों में प्रवाह सिंचाई परियोजना के माध्यम से सिंचाई उपलब्ध करवाने के लिए 'पर्वत धारा' नई योजना। मनरेगा परिवार से कम से कम एक व्यस्क सदस्य को कौशल विकास के लिए आवश्यक प्रशिक्षण के लिए नई योजना 'उन्नति' शुरू होगी।  वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए 'पंचवटी' योजना के अंतर्गत प्रदेशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में पार्कों तथा बागों का निर्माण।

उद्योग विभाग के तहत 'हिमाचल प्रदेश निवेश प्रोत्साहन अभिकरण' की स्थापना की जाएगी। यह अभिकरण सभी संबंधित विभागों से वांछित क्लीयरेंसिस एकल खिड़की के माध्यम से उपलब्ध करवाएगा। 'हिम स्टार्टअप योजना' योजना के तहत आरंभिक चरण में स्टार्टअप उद्यमियों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड स्थापित होगा। 'पारंपिरक हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्लस्टर प्रोत्साहन परियोजना (परंपरा)' योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में संकुल (क्लस्टर) आधार पर शिल्पकारों और दस्तकारों और उनके उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा 'एस्पिरेशनल डेवेलपमेंट ब्लॉक प्रोग्राम (एडीबीपी) शुरू होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.