चांशल में बादल फटा, चोटियों पर बर्फबारी

रविवार को प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। शिमला जिला के रोहड़ू के चिड़गांव के तहत खरशाली में बादल फटने से चार पुल और 200 सेब के पेड़ और बागीचा बह गया।