Move to Jagran APP

हिमाचल नहीं, कांग्रेस बचाओ अभियान : भाजपा

कांग्रेस हिमाचल बचाओ नहीं कांग्रेस बचाओ अभियान को चला रही है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री अपनी नेतागिरी को चमकाने के लिए हिमाचल फॉर सेल का नारा दे रहे हैं। लोगों को बरगलाने के लिए कांग्रेस ये हथकंडे अपना रही है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Aug 2019 09:38 PM (IST)Updated: Tue, 06 Aug 2019 06:43 AM (IST)
हिमाचल नहीं, कांग्रेस बचाओ अभियान : भाजपा
हिमाचल नहीं, कांग्रेस बचाओ अभियान : भाजपा

राज्य ब्यूरो, शिमला : कांग्रेस पार्टी 'हिमाचल बचाओ' नहीं 'कांग्रेस बचाओ' अभियान को चला रही है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री अपनी नेतागिरी को चमकाने के लिए हिमाचल फॉर सेल का नारा दे रहे हैं। लोगों को बरगलाने के लिए कांग्रेस यह हथकंडे अपना रही है। जयराम सरकार की मंशा एकदम साफ है। नियमों के अनुसार हिमाचल के विकास और रोजगार के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की जा रही है। अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायकों के आरोपों के जवाब में शिक्षा एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कहीं।

loksabha election banner

भारद्वाज ने कहा कि कहा कि जब मुकेश उद्योग मंत्री थे तो 85 लाख रुपये इन्वेस्टर मीट पर खर्च किए। 117 उद्योगों से एमओयू किए और 6031 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का प्लान था। तब 12 हजार लोगों को रोजगार की बात हुई। यह सब जमीन पर नहीं उतरा और घूमने फिरने में लाखों रुपये खर्च कर डाले। वर्तमान में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के तहत अभी तक 263 एमओयू हो चुके हैं, जिसमें 65 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसमें से 103 करार हो भी गए हैं। भारद्वाज ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया को पारदर्शिता लाने के लिए किया जा रहा है। पूर्व कांग्रेस सरकार में तो कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता था। हमने नियमों में कोई भी बदलाव ऐसा नहीं किया है जिससे हिमाचलियों के हित प्रभावित हों।

बिक्रम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि जहां पर ग्लोबल टेंडर की जरूरत होगी वहां पर किए जाएंगे। दो निजी स्कूलों के साथ एमओयू बड़े स्तर पर स्कूल खोलने के लिए हुए हैं। सरकार ने 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। उद्योग लगाने के लिए 9931 बीघा का लैंड बैंक तैयार है। वहीं 120 लोग 3339 उद्योगों के लिए जमीन देने के लिए तैयार हैं।

डॉ. परमार के नाम पर वोटों की राजनीति

मंत्रियों ने कहा कि कांग्रेसियों ने कभी भी ठीक से डॉ. परमार की जयंती तक नहीं मनाई। अब उन्हीं परमार के नाम पर वोटों की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस हिमाचल के विकास में रोड़ा बन रही है।

---------

अभी तक हुए एमओयू

विभाग,एमओयू,निवेश करोड़ों में, रोजगार

फार्मा कंपनी,100,6599,27465

पर्यटन,55,6600,13140

स्वास्थ्य,15,1196,2440

रियल एस्टेट,34,10221,7430

कृषि व बागवानी,34,2209,7427

आईटी,06,1150,120

शिक्षा,15,609,6855

हाइड्रो,03,940,870

भाषा एवं संस्कृति,01,25,100

कुल,263,29549,65847


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.