Move to Jagran APP

कारगिल में 52 हिमाचली जवानों ने न्योछावर किए थे देश पर प्राण

वीर भूमि में कई जगह आज भी इस तरह के बोर्ड सड़कों के किनारे टंगे हुए मिलते हैं जहां पर लिखा होता है कि जब भी देश को सीमा पर शहीद करने के लिए जवान चाहिए होंगे हम खुशी से अपने दिल का टुकड़ा देने को तत्पर हैं। यानि देश की रक्षा के लिए मर मिटना हिमाचल प्रदेश के स्पूतों के लिए शान है। हिमाचल प्रदेश के जवानों ने हर युद्ध में गौरव गाथा लिखी है जोकि आने वाली पीढि़यों को प्रेरणा देती रहेंगी। कारगिल युद्ध में प्रदेश के जवानों ने शहीद होकर शहादत का ऐसा इतिहास लिखा है जो आने वाले समय में याद रखा जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Jul 2019 07:17 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jul 2019 07:17 PM (IST)
कारगिल में 52 हिमाचली जवानों ने न्योछावर किए थे देश पर प्राण

राज्य ब्यूरो, शिमला : देश की रक्षा के लिए मर मिटने में हिमाचल के सपूत हमेशा आगे रहते हैं। कारगिल युद्ध में भी हिमाचल के जवानों ने शहादत का ऐसा इतिहास लिखा जो हमेशा याद रखा जाएगा। कारगिल युद्ध जीतने में हिमाचल के सपूतों का बड़ा योगदान रहा है।

loksabha election banner

कारगिल में 52 हिमाचली जवानों ने देश पर प्राण न्योछावर किए थे। सर्वाधिक शहीद कांगड़ा जिला से हुए थे। मंडी जिला के 12 जवानों से शहादत पाई थी। कारगिल युद्ध में शौर्य गाथा लिखने पर हिमाचल के वीरों को दो परमवीर च्रक, पांच वीर चक्र, नौ सेना मेडल, एक युद्ध सेना मेडल, दो उत्तम युद्ध सेना मेडल व दो जवानों को मेंशन इन डिस्पेचीज से सम्मानित किया गया। पालमपुर निवासी विक्रम बतरा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। दूसरा परमवीर चक्र बिलासपुर निवासी संजय कुमार को मिला जो सेना में सेवारत हैं। इन्हें मिला वीर चक्र

कैप्टन अमोल कालिया को वीर चक्र दिया गया। वीर चक्र प्राप्त करने वालों में स्व. हवलदार उद्धम सिंह, राइफलमैन श्याम सिंह, मेजर संजीव सिंह व राइफलमैन मेहर सिंह शामिल हैं। ये हुए सेना मेडल से सम्मानित

स्व. नायक अश्विनी कुमार, स्व. कैप्टन दीपक गुलेरिया, स्व. हवलदार डोला राम, पूर्व नायक दलीप सिंह, मेजर जनरल कुलवीर सिंह, ब्रिगेडियर अनिल कायश्थ, पूर्व नायब सूबेदार श्रवण सिंह, नायक अजय पठानिया व पूर्व आनरेरी कैप्टन खूब राम को सेना मेडल से सम्मानित किया गया। खुशाल ठाकुर को युद्ध सेना मेडल

सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को युद्ध सेना मेडल और एवीएम जेके पठानिया को उत्तम युद्ध सेना मेडल मिला। लेफ्टिनेंट जनरल पीसी कटोच को मरणोपरांत उत्तम युद्ध सेना मेडल दिया गया था। मेंशन इन डिस्पेचीज सम्मान पाने वालों में स्व. हवलदार कश्मीर सिंह व कर्नल मदन लाल शर्मा शामिल हैं।

सेना में हिमाचल की अलग पहचान

कारगिल युद्ध हो या पाकिस्तान व चीन के साथ हुए युद्धों की बात, हिमाचल के सपूतों ने हमेशा अदम्य साहस का परिचय देकर शहादत प्राप्त की है। सेना में हिमाचल की अलग पहचान है।

- ब्रिगेडियर एसके वर्मा, निदेशक, राज्य सैनिक कल्याण विभाग

--------- कारगिल युद्ध में ये हुए शहीद

-कैप्टन विक्रम बतरा, पीवीसी (जीएल बतरा वार्ड पाच, पालमपुर, कागड़ा)

-सौरभ कालिया (डॉ. एनके कालिया,

गाव सुग्घर, पीओ बंदला पालमपुर,

कागड़ा)

-ग्रेनेडियर विजेंद्र सिंह (संतोष कुमारी

गाव नंदलु, बणे दी हट्टी, कागड़ा)

-रायफलमैन राकेश कुमार (सुदर्शना

देवी, गाव लंबा पती पीओ गोपालपुर,

पालमपुर, कागड़ा)

-लास नायक वीर सिंह (अंजु लता गाव बलदोआ, घाड़ जरोट, जवाली, कागड़ा)

-रायफलमैन अशोक कुमार (कुलदीप चंद, गाव लहड़ा, जवाली, कागड़ा)

-रायफलमैन सुनील कुमार (वीना मेहता गाव खन्यारा, धर्मशाला, कागड़ा)

-सिपाही लखबीर सिंह (विमला देवी गाव डुधर पीओ गंगथ, नूरपुर, कागड़ा)

-नायक ब्रह्मदास (सीमा देवी गाव टाडा मस्सल, नगरोटा बगवा, कागड़ा)

-रायफलमैन जगजीत सिंह (कश्मीर सिंह गाव कोटपलाहड़ी, नूरपुर, कागड़ा)

-सिपाही संतोष सिंह (नरेंद्र कौर गाव जटोली, नूरपुर कागड़ा)

-हवलदार सुरेंद्र सिंह (वीना देवी मतलाहड़, जवाली, कागड़ा)

-लास नायक पदम सिंह (राधा देवी गाव भेरवी, इंदौरा, नूरपुर, कागड़ा)

-ग्रेनेडियर सुरजीत सिंह (इसरी देवी गाव लोअर सुनेहत डाकघर चुधरेड़, देहरा, कागड़ा)

-ग्रेनेडियर योगिंद्र सिंह (कमलेश देवी गाव अंब पठियार, डाकघर ज्वालामुखी, कागड़ा)

-कैप्टन दीपक गुलेरिया (पूनम गुलेरिया, हाउस नंबर 704 सैक्टर 12 पंचकूला मूलत : मंडी जिला निवासी)

-नायब सूबेदार खेम चंद राणा (प्रोमिला देवी गाव टाडु, मंडी)

-हवलदार कृष्ण चंद (धनी देवी हाउस नंबर 194/12 महोला रामनगर, मंडी)

-नायक स्वर्ण कुमार (काता देवी गाव हवानी, रिवालसर, मंडी)

-सिपाही टेक सिंह (वीना देवी गाव सयाना, डाकघर धावन, मंडी)

-सिपाही राजेश कुमार चौहान (हेमलता, धनोटू, सुंदरनगर, मंडी)

-सिपाही नरेश कुमार (सत्या देवी गाव धनेश्वरी डाकघर कलाहोड़, मंडी)

-सिपाही हीरा सिंह (निर्मला देवी गाव जाल डाकघर पध्यून, मंडी)

-ग्रेनेडियर पूर्ण चंद (निर्मला देवी गाव दरन जहल डाकघर नंदी, मंडी)

-नायक मेहर सिंह (राजा देवी गाव गगल डाकघर बंजलग, मंडी)

-लास नायक अशोक कुमार (सरला देवी पयरी, मंडी)

-हवलदार कश्मीर सिंह (सवीना कुमारी गाव ऊहल, हमीरपुर)

-हवलदार राजकुमार (शकुंतला देवी गाव बगलु डाकघर ककड़, हमीरपुर)

-हवलदार स्वामी दास चंदेल (किरण चंदेल गाव समलेहड़ा, डाकघर बलवारा, हमीरपुर)

-सिपाही राकेश कुमार (लीला देवी गाव कच्च पलाहीं चाकघर बंगड़ा, हमीरपुर)

-रायफलमैन प्रवीण कुमार (किरण कुमारी गाव सुन्हानी डाकघर कुलेहड़ा, हमीरपुर)

-सिपाही सुनील कुमार (सीता राम गाव तनयान्कड़ डाकघर अमरोह, हमीरपुर)

-रायफलमैन दीप चंद (काता देवी, बरोटी, हमीरपुर)

-हवलदार उधम सिंह (निर्मला देवी गाव छैहड़ी, घुमारवीं बिलासपुर)

-नायक मंगल सिंह (कौशल्या देवी गाव कोठी डाकघर कोसरिया, झडूत्ता, बिलासपुर)

-रायफलमैन विजय पाल (प्रोमिला कुमारी गाव पट्टा, तहसील घुमारवीं, बिलासपुर)

-हवलदार राजकुमार (रक्षा देवी गाव मढौण, मोरसिंघी घुमारवीं, बिलासपुर)

-नायक अश्वनी कुमार (सुमन गाव जेजवीं, झडूत्ता, बिलासपुर

-हवलदार प्यार सिंह (सुरेश कुमारी, गाव खतेहर, झडूत्ता, बिलासपुर)

-नायक मस्त राम (व्यासा देवी गाव डोहक, घुमारवीं, बिलासपुर)

-ग्रेनेडियर यशवंत सिंह (विमला देवी गाव केवाली डाकघर खदरला तहसील रोहड़ू, शिमला)

-रायफलमैन श्याम सिंह (नंद राम गाव करेला, डाकघर नेरवा तहसील चौपाल, शिमला)

-ग्रेनेडियर नरेश कुमार (शकुंतला देवी गाव मूल भज्जी डाकघर पिओ जिला शिमला)

-ग्रेनेडियर अनंत राम (केशु देवी, भराड़ा, सुन्नी, शिमला)

-कैप्टन अमोल कालिया (एसपी शर्मा, कैप्टन अमोल सदन-1272 शिवालिक नया नंगल, ऊना)

-रायफलमैन मनोहर लाल (ओमप्रकाश राणा गाव कुठार बीत, तहसील हरोली, ऊना)

-सिपाही धर्मेद्र सिंह (नरपत राम गाव बुघर डाकघर रामपुर, कसौली, सोलन)

-रायफलमैन प्रदीप कुमार (जगन्नाथ गाव पंडल डाकघर बड़ोखरी, नालागढ़, सोलन)

-रायफलमैन कुलविंदर सिंह (मालो देवी गाव यहवाला डाकघर गिरीनगर, पावटा साहिब, सिरमौर)

-सिपाही खेम राज (मुंशी राम गाव गोला तहसील भटियात, चंबा)

-हवलदार डोला राम (प्रेमी देवी गाव सकरोली डाकघर निथर, कुल्लू)

-रायफलमैन कल्याण सिंह (शीला देवी गाव व डाकघर हलाण जिला सिरमौर)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.