Move to Jagran APP

मंडी में राजीव बिंदल ने फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस समारोह पर मंडी में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sat, 26 Jan 2019 04:15 PM (IST)Updated: Sat, 26 Jan 2019 04:15 PM (IST)
मंडी में राजीव बिंदल ने फहराया तिरंगा
मंडी में राजीव बिंदल ने फहराया तिरंगा

जेएनएन, मंडी। स्वाधीनता दिलवाने में लाखों वीरोंं ने अपना बलिदान दिया था। स्वतंत्रता आंदोलन में प्रदेश के हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। प्रदेश को देवभूमि के साथ वीरभूमि होने का गौरव भी प्राप्त है। प्रदेश के वीर सैनिक देश की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

loksabha election banner

सरकार ने पूर्व सैनिकों के परिवारों को अनेक सुविधाएं प्रदान की है। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मंडी के सेरी मंच पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व स्कूली विद्यार्थियों की टुकडिय़ों ने सलामी दी।

बकौल राजीव बिंदल देश का संविधान विश्व का सबसे विस्तृत संविधान है।  प्रदेश सरकार का एक साल का कार्याकाल ईमानदार प्रयासों के साथ, सुशासन, सेवा और विकास को समर्पित रहा है।  इस अवधि में अनेक योजनाएं शुरू करके, सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों तक, विकास योजनाओं के लाभ पहुंचाने के सार्थक प्रयास किए हैं। एक साल में मंडी जिला की 70 बस्तियों को पेयजल सुविधा प्रदान की गई है। 260 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

जिला में इस अवधि के दौरान 143 हैंडपंप स्थापित किए गए। ब्रिक्स के तहत 426 करोड़ रुपये की 6 पेयजल योजनाएं तथा नाबार्ड के तहत 14 करोड़ रुपये की 10 पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गई है। जिला में 17779 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत नए उद्योगों को स्थापित करने में प्लांट एवं मशीनरी  में 40 लाख रुपये तक के निवेश क लिए कुल पूंजी निवेश का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने मार्चपास्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों, अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों  तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार भी प्रदान किए। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस मौके पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक जवाहर ठाकुर, इंद्र सिंह गांधी, जिला परिषद की अध्यक्ष सरला ठाकुर, नगर परिषद की अध्यक्षा सुमन ठाकुर, जिला भाजपा के अध्यक्ष रणबीर सिंह, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार सहित अनेक गणमान्य भी मौजूद थे।

उपमंडल स्तर पर  करसोग में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अपूर्व देवगन ने की। इस मौके पर पूर्व विधायक  जोगेंद्रपाल भी मौजूद थे। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सुंदरनगर के जवाहर पार्क में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम राहुल चौहान ने की। गोहर, जोगेंद्रनगर, सरकाघाट, बल्ह, धर्मपुर तथा थुनाग में भी उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.