Move to Jagran APP

Himachal: आइआइटी मंडी करेगा जी20 व एस20 मीट की मेजबानी, 21 से 30 जून तक संस्थान में होंगे ये कार्यक्रम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी 21 से 30 जून तक जी20 व एस200 बैठक की मेजबानी करेगा। इस मेगा इवेंट में दुनिया भर से कई गणमान्य हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम नवीन विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के साथ महत्वपूर्ण चुनौतियों को संबोधित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

By hans raj sainiEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Sat, 17 Jun 2023 04:27 PM (IST)Updated: Sat, 17 Jun 2023 04:27 PM (IST)
Himachal: आइआइटी मंडी करेगा जी20 व एस20 मीट की मेजबानी, 21 से 30 जून तक संस्थान में होंगे ये कार्यक्रम
Himachal: आइआइटी मंडी करेगा जी20 व एस20 मीट की मेजबानी : जागरण

मंडी, जागरण संवाददाता: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी 21 से 30 जून तक जी20 व एस200 बैठक की मेजबानी करेगा। बैठक का उद्देश्य विभिन्न प्रमुख नीति निर्माताओं, हितधारकों और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है ताकि सतत विकास पर आधारित विभिन्न विषयों पर काम किया जा सके। इस मेगा इवेंट में दुनिया भर से कई गणमान्य लेंगे। कार्यक्रम नवीन विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के साथ महत्वपूर्ण चुनौतियों को संबोधित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

loksabha election banner

आइआइटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि संस्थान जलवायु,नियंत्रित कृषि, एआई और रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलाजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर-फिजिकल सिस्टम्स, मैन्युफैक्चरिंग और आटोमेशन जैसे क्षेत्रों में कुशल जनशक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मेक-इन-इंडिया पहल जैसे राष्ट्रीय मिशन को बढ़ावा देगा और भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने में पीएम मोदी के सपने को पूरा करेंगे।

सम्मलेन में शामिल होने वाले वक्ता

  • शिव प्रताप शुक्ला, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश
  • सुखविंदर सिंह सुक्खू , मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
  • मुकेश अग्निहोत्री, उपमुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
  • हर्षवर्धन चौहान, उद्योग मंत्री, हिमाचल प्रदेश
  • प्रो.आशुतोष शर्मा, सहअध्यक्ष जी20 और पूर्व डीएसटी सचिव
  • पद्म श्री सतीश कुमार, अध्यक्ष, एआरबी
  • पद्मश्री हेमा मालिनी
  • प्रो. केके पंत निदेशक आइआइटी रुड़की
  • प्रो. मनोज एस गौर,आइआइटी जम्मू
  • डा. सतबीर सिंह खालसा, हावर्ड मेडिकल स्कूल, यूएसए
  • प्रो. बलदेव सेतिया, निदेशक, पीइसी चंडीगढ़
  • पद्श्री डा. श्रीमती जनक पल्टा मैकगिलियन, संस्थापक निदेशक, सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट
  • डा. किंगशुक बनर्जी, निदेशक, हिताची इंडिया
  • डा. विकास कुमार, अध्यक्ष, एआर एंड डीबी

यह आयोजन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ शुरू होगा। संस्थान के शोधकर्ता समग्र स्वास्थ्य के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकी-सक्षम योग और ध्यान अभ्यासों का प्रदर्शन करेंगे, इसमें आसन-सुधार करने वाले योगा मैट, एआर-वीआर-सक्षम इमर्सिव मेडिटेशन और ऐसे कई नवीन उत्पाद शामिल हैं।

शिखर सम्मेलन के विषय

  • 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:

योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक लाभ का उत्सव मनाना

  • 23 जून समग्र स्वास्थ्य:

होलिस्टिक स्वास्थ्य के लिए समग्र दृष्टिकोण की खोज करना

  • 25 जून स्किल इंडिया:

समावेशी विकास के लिए कौशल विकास के महत्व को संबोधित करना

  • 27 जून रक्षा के लिए प्रौद्योगिकी:

रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रौद्योगिकी में प्रगति पर चर्चा करना

  • 29 जून समाज के लिए प्रौद्योगिकी:

सामाजिक विकास को बढ़ावा देने में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर प्रकाश डालना

  • 30 जून अक्षय ऊर्जा:

स्थायी ऊर्जा समाधानों और विकास पर उनके प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करना

इस कार्यक्रम में व्यावहारिक मुख्य भाषण, इंटरेक्टिव पैनल चर्चा, व्यावहारिक कार्यशालाएं और प्रत्येक विषय से संबंधित नेटवर्किंग सत्र शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का विविध और प्रभावशाली समूह सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.