Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन चलाए जागरूकता अभियान, हर वर्ग को जोड़े

जागरण संवाददाता मंडी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 04:31 PM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 05:14 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन चलाए जागरूकता अभियान, हर वर्ग को जोड़े

जागरण संवाददाता, मंडी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाए। जिला में सूचना-शिक्षा-संचार (आइईसी) अभियान के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं। मंगलवार को मंडी में कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए उठाए कदमों की समीक्षा करते हुए इसमें जनभागीदारी के लिए हर वर्ग को जोड़ने व विभिन्न संगठनों का सहयोग लेकर कार्ययोजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।

loksabha election banner

---------

सरकार के लिए लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि

सरकार के लिए लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है। लोगों को कोरोना से बचाव के तीन सबसे महत्वपूर्ण उपायों को आदत में शामिल करने को लेकर जागरूक किया जाए। संक्रमण से बचाव के लिए हमेशा मास्क-फेस कवर पहनकर घर से निकलना, साबुन से बार-बार हाथ धोना अथवा सैनिटाइजर का प्रयेाग और शारीरिक दूरी का ठीक से पालन करना, इन तीन बातों को आदत बना लें। यह कोरोना संक्रमण से बचाव का कारगर तरीका है।

-------------

बेहतर ढंग से निपट रहा हिमाचल

डॉ. राजीव सैजल ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहतरीन ढंग से निपट रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके लिए प्रदेश की तारीफ कर चुके हैं। अब आगे रोज उसी ऊर्जा से काम करने की जरूरत है, ताकि इस युद्ध में हम निर्णायक रूप से विजयी रहें।

----------

कोरोना योद्धाओं का योगदान महत्वपूर्ण

पहली पंक्ति में खड़े रह कर कोरोना ड्यूटी करने वाले सभी कोरोना योद्धाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। उन सभी लोगों का उत्साहवर्धन भी जरूरी है जो दिन रात काम में लगे हैं। किसी का यह सोचना कि 'मुझे कोरोना नहीं हो सकता' या 'सभी को कोरोना होना ही है', ये दोनों ही प्रकार की सोच बहुत घातक हैं, इसे बदलने की जरूरत है। सामान्य स्वच्छता नियमों के पालन से संक्रमण से बचा जा सकता है। लेकिन यह भी जरूरी है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें छिपाएं नहीं बल्कि तुरंत डॉक्टरी सहायता लें।

----------

विधायक ने किया नेरचौक में ओपीडी बहाल करने का आग्रह

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सुविधा बहाल करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया। डॉ. सैजल ने इस पर उपायुक्त को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। विधायक जवाहर ठाकुर ने गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की जरूरत को रेखांकित किया। दोनों विधायकों ने कोरोना से निपटने के लिए सुझाव भी दिए।

---------

उपायुक्त ने बताए तब तक किए उपाय

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री को जिला में कोरोना की स्थिति और प्रशासन की ओर से बचाव व रोकथाम के लिए उठाए कदमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने मंत्री को विश्वास दिलाया कि जिला में जल्द ही आइईसी अभियान का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, एडीएम श्रवण मांटा और उपस्थित सभी एसडीएम ने आइइसी अभियान को लेकर जरूरी सुझाव दिए। बैठक में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के प्राचार्य डॉ. आरसी ठाकुर ने अस्पताल में कोरोना से निपटने के अस्पताल प्रबंधन के इंतजामों से अवगत करवाया। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने जिला में स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की स्थिति की जानकारी दी।

--------

पार्टी पदाधिकारियों से की बैठक

स्वास्थ्य मंत्री ने सर्किट हाउस मंडी में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति को लेकर फीडबैक ली। उन्होंने बैठक के बाद बल्ह के डडौर में भी पार्टी पदाधिकारियों से कोरोना को लेकर फीडबैक ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.