Move to Jagran APP

ग्रामीण संसद के लिए बंपर वोटिंग

जागरण संवाददाता मंडी ग्रामीण संसद के लिए मतदाताओं ने भारी जोश दिखाया। पंचायत चुनाव के तृ

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 09:52 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 09:52 PM (IST)
ग्रामीण संसद के लिए बंपर वोटिंग
ग्रामीण संसद के लिए बंपर वोटिंग

जागरण संवाददाता, मंडी : ग्रामीण संसद के लिए मतदाताओं ने भारी जोश दिखाया। पंचायत चुनाव के तृतीय एवं अंतिम चरण में मतदाताओं ने दिल खोल कर मतदान किया है। मंडी जिले के 11 खंडों की 181 पंचायतों में 82.18 प्रतशित मतदान हुआ। तीनों चरणों की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

loksabha election banner

226195 में से 185897 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 89424 पुरुष व 96473 महिला मतदाताओं की भागीदारी रही। आठ कोरोना संक्रमित मतदाताओं ने भी वोट डाले। 11 खंडों में सर्वाधिक मतदान 88.05 प्रतिशत सराज खंड में हुआ। यहां 11400 मतदाताओं में से 10038 में मताधिकार का प्रयोग किया। 5076 पुरुष व 4962 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। सबसे कम 75.04 प्रतिशत वोट चौंतड़ा खंड में पड़े। यहां कुल 19469 मतदाताओं से 14609 ने मतदान किया, इनमें 6471 पुरुष व 8138 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। सबसे अधिक 95.02 प्रतिशत मतदान गोहर खंड की अनाह पंचायत में हुआ। सबसे कम 69 प्रतिशत मतदान चौंतड़ा खंड की सिमस पंचायत में हुआ। विकास खंड बालीचौकी में 87.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां कुल 15714 मतदाताओं में से 13826 ने मतदान किया। 7045 पुरुष व 6781 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। विकास खंड गोहर में 87.43 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 16599 मतदाताओं में से 14513 ने मतदान किया, जिनमें 7095 पुरुष व 7418 महिलाओं ने मतदान किया। विकास खंड द्रंग में 80.16 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 21420 मतदाताओं में से 17170 ने मतदान किया। इसमें 8270 पुरुष व 8900 महिला मतदाताओं की भागीदारी रही। विकास खंड सुंदरनगर में 84.79 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 25943 मतदाताओं में से 21998 ने मतदान किया। इनमें 10895 पुरुष व 11103 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। विकास खंड बल्ह में 84.51 प्रतिशत मतदान हुआ। 23248 मतदाताओं में से 19646 ने मतदान किया। 9426 पुरुष व10220 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। विकास खंड धर्मपुर में 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 24052 मतदाताओं में से 18332 ने मतदान किया, जिनमें 8410 पुरुष व 9922 महिला मतदाताओं की भागीदारी रही। विकास खंड सदर में 87.22 प्रतिशत मतदान हुआ। 17424 मतदाताओं में से 15198 ने मतदान किया, इनमें 7182 पुरुष व 8016 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। विकास खंड गोपालपुर में 75.36 प्रतिशत मतदान हुआ। 27509 मतदाताओं में से 20732 ने मतदान किया। 9535 पुरुष व 11197 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। विकास खंड धर्मपुर में प्रधान पद के लिए मतदान नहीं हुआ।

-------------

इन पंचायतों में 90 फीसद से अधिक मतदान

थुनाग 90.13, क्योली 93.40, धार जरोल 91.25, रजवाड़ी 90.00, देलग टिकरी 90.08, स्यांजी कोठी 90.03, निचला लोट 90.04, कुठेड़ 90.03, अनाह 95.02, मासड 91.00, हटौण 90.06, मैगल 91.00, कुटाहर रियागड़ी 91.00, किंदर 91.0, किगस 91.01, भनवास 92.03 व खाहरी में 91.08 प्रतिशत मतदान हुआ।

-------------

जिले में तीसरे एवं अंतिम चरण में 181 पंचायतों में 82.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी पंचायतों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

-ऋग्वेद ठाकुर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.