Move to Jagran APP

निजी ऑपरेटरों को मिले 70 नए बस रूट

जिले में 15 नए रूटों पर निजी बसें जल्द दौड़ती नजर आएंगी। परिहवन विभाग ने इन रूटों को मंजूरी दे दी है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 05:49 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 06:17 AM (IST)
निजी ऑपरेटरों को मिले 70 नए बस रूट

संवाद सहयोगी, मंडी : जिले में 70 नए रूटों पर निजी बसें जल्द दौड़ती नजर आएंगी। परिवहन विभाग मंडी ने नए रूटों को मंजूरी दे दी है। फरवरी में परिवहन विभाग व निजी बस ऑपरेटरों की बैठक में निजी बस ऑपरेटरों ने 70 से अधिक नए रूटों पर बसों को चलाने के लिए स्वीकृति मांगी थी। अब आरटीओ मंडी ने 70 नए रूटों पर बसें चलाने की मंजूरी दी है। रूटों की सूची जारी कर दी गई है। अब निजी ऑपरेटरों जल्द सभी रूटों पर बसों को चलाएंगे। इससे आम जनता को भी काफी राहत मिलेगी। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

loksabha election banner

नए शुरू होने वाले अधिकतर रूट ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इससे दुर्गंम क्षेत्रों के लोगों को अब ज्यादा देर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वर्तमान में ग्रामीणों क्षेत्रों में बसों की संख्या कम है। अधिकांश बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं। इससे हादसे का भी डर रहता है।

-----------

जहल-चैलचौक-मंडी व सरकाघाट-मंडी पर चली बस

तीन माह बाद जहल-चैलचौक-मंडी और सरकाघाट-मंडी रूट पर निजी ऑपरेटरों ने सोमवार को बसें चलाई है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। दोनों रूटों पर 60 फीसद से ऊपर सवारियां रही है। वहीं मंडी-सुंदरनगर वाया गागल रूट पर भी अतिरिक्त बस चलाई गई है।

----------

आज से चलेगी गोरथ-सरकाघाट-मंडी बस

गोरथ-सरकाघाट-मंडी रूट पर मंगलवार से एक निजी बस चलेगी। इस रूट पर क‌र्फ्यू से अब तक बस सेवा बंद थी। तीन माह बाद इस रूट पर बस चलेगी।

.......

जहल-चैलचौक-मंडी व सरकाघाट-मंडी पर बस को चलाया गया है। मंगलवार को गोरथ-सरकाघाट-मंडी एक निजी बस चलेगी।

-गुलशन कुमार दीवान, चेयरमैन निजी ऑपरेटर यूनियन मंडी।

--------------

निजी बस ऑपरेटरों को 70 नए रूट की मंजूरी दे दी है। ऑपरेटर नए रूटों पर बसें चला सकते हैं।

-संजीत सिंह, आरटीओ परिवहन विभाग मंडी।

--------

इन रूटों को मिली मंजूरी

धर्मपुर-सियोह वाया छपराहणु-भरौरी-मरही-गोरत-सलकलाना-रांगड़, धर्मपुर सरकाघाट वाया सज्जाओ, स्वारघाट-बंगलू-मुकामगलू-सुंदरनगर, तत्तापानी-शकरा-मूंगना, मंडी-गागल-कांढी-तारापुर, गोहर-देवधार, नेरचौक-रिवालसर वाया गलमा, चैलचौक-मौवीसेरी, कश्मीलीधार-पंडोह, जंजैहली-थुनाग, बल्ह-पद्धर, चियूणी-थुनाग, रत्तीपुल-मंडी, मारह-थलटूखोड़-जतिनगरी-डायनापार्क-कटीढ़ी-मंडी, करसोग-मिचानांधी, चुराग-रोहरी, चुराग-माहूंनाग, चुराग-सलाना, सुंदरनगर-धरोड़ाधार-सुंदरनगर-नलानी, सुंदरनगर-चुराध, सनिहन-सलापड़, रोपा-बल्ह-डायनापार्क-पद्धर-हरडगलू, टकरोल-करसोग, फेगल-पांगणा-चुराग, सेगल-निहारी वाया चौकी, जयदेवी-सुंदरनगर वाया स्यांजी, परयाल-धर्मपुर वाया तनहर, सरकाघाट-मंडी वाया गरोरो, धर्मपुर सकलाना, सुंदरनगर-बटान वाया नेरचौक, मंडी-दुर्गापुर-चंदैश वाया रिवालसर, मंडी घ्राण वाया धार, भुंतर-बजौरा-कटौला बग्गी, मंडी-घ्राण-शिवाबदार-पंडाह वाया मैहरी, धरल-सेरी चुराग-पंगाणा, सरकाघाट-गोबरता वाया चंदैश, मंडी-खोरखारा, सरकाघाट-बैरी वाया रिस्सा, धर्मपुर-जाहू वाया सज्जाओपिपलू, जोगेंद्रनगर-पिपली-बनवार-चरौंज, धर्मपुर-स्योह वाया छपराहणू, धर्मपुर-सरकाघाट, धर्मपुर-खरोट वाया रखेरा, धर्मपुर-रिवालसर वाया रियूर व ब्रेहल-जोगेंद्रनगर, संधोल-रिवालसर वाया कून इत्यादि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.