Move to Jagran APP

नायब तहसीलदार, एएसपी व तीन डाक्टर समेत 288 संक्रमित

मंडी जिले में नायब तहसीलदार चुनाव कुल्लू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी तीन डाक्टर व कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 10:09 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:09 PM (IST)
नायब तहसीलदार, एएसपी व तीन डाक्टर समेत 288 संक्रमित
नायब तहसीलदार, एएसपी व तीन डाक्टर समेत 288 संक्रमित

कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा भी कोरोना की चपेट में, गांवों में दिखने लगा शादी समारोह का असर

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, मंडी : जिले में कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है। नायब तहसीलदार (चुनाव) कुल्लू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी, कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा, तीन डाक्टर व तीन पुलिसकर्मियों समेत 288 लोग संक्रमित हुए हैं। सबको होम आइसोलेट कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह का असर दिखने लगा है। बल्ह, करसोग, सरकाघाट, पद्धर व धर्मपुर उपमंडल के कई गांवों 10 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। सदर हलके के बाड़ीगुमाणू, रंधाड़ा, सुहड़ा मोहल्ला, सैण, जोनल अस्पताल मंडी, सन्यारढ़ी, अस्पताल मार्ग, नसलोह, टांडू, टारना, सौली खड्ड, नर्सिंग छात्रावास मंडी, महाजन बाजार, स्कूल बाजार, साइगलू, मराथू, पंजेठी, कोटली, खलियार, कोटमोर्स, सेहली, जरल कालोनी, तृतीय वाहिनी पंडोह में 43, करसोग हलके के बलाणा, खडकन, तकरोल, न्यारा, मोराधार, काओ, चबेरी,नाज, बगशाड़, सानना, करसोग, केटली, सैंज बगड़ा, छन्योरी, चिढी, पांगणा व चुराग में 35 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

सरकाघाट हलके के गैहरा, गदयाणी, अपर बरोट, धार, जमणी, सरनोटा, बदौण, खुडला, नहेड़, नवाणी व बरोट में 27 लोग संक्रमित हुए हैं। पद्धर उपमंडल के टकोली, बालू, पाली, शिवावदार, नागरिक अस्पताल पद्धर, मरेहड़, कुन्नू, कुफरी, उरला, बीएमओ कार्यालय पद्धर में 20 लोग पाजिटिव हुए हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज, रिवालसर, मैरामसीत, टांडा, कुम्मी, कैहड़, बग्गी, रत्ती, चुनाहण, पुलिस चौकी गागल, रियूर, दरबाथू, मुंदडू व हटनाला में 30 लोग संक्रमित हुए हैं। जोगेंद्रनगर हलके के डोहग, अप्रोच रोड, नगर परिषद के वार्ड दो, द्राहल, चौंतड़ा व मटरू में 10, धर्मपुर हलके के सिद्धपुर, गदयाणी, सज्याओपिपलू, सरी, ब्रांग, लौंगणी, नागरिक अस्पताल संधोल, पेहड़, घन्याला,लोक निर्माण विभाग कार्यालय मढ़ी व लग्यार में 35 लोग पाजिटिव हुए हैं। थुनाग उपमंडल के सैंज, शिकावरी, केलोधार, शिल्हीबागी में 20, गोहर उपमंडल के नागरिक अस्पताल की डेंटल डाक्टर, भदरोण, बासा, बाड़ा व देवधार में 15 संक्रमित हुए हैं। सुंदरनगर उपमंडल के जरल, धार नालग, तरोट, भौर, घीड़ी, चांबी, नौलखा, सनोह, कपाही, कुलवाड़ा, फागला में 20 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। 288 में से 260 संक्रमित 18 साल से अधिक आयु के हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने दी है।

कुल्लू में 83 लोग कोरोना पाजिटिव, 133 हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिले में वीरवार को 513 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। इनमें से 83 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 133 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में सक्रिय मामले 465 हैं। अब तक 11395 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10763 स्वस्थ हुए हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र ने दी है। उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.