Move to Jagran APP

डाक्टर, 12 पुलिस जवान संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने पूरी तरह से गति पकड़ ली

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 11:10 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 11:10 PM (IST)
डाक्टर, 12 पुलिस जवान संक्रमित
डाक्टर, 12 पुलिस जवान संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने पूरी तरह से गति पकड़ ली है। आटो मोबाइल नगरी गुटकर स्थित कंपीटेंट आटोमोबाइल कंपनी के 10 कर्मचारियों, नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर के एक डाक्टर, 12 पुलिस कर्मियों व आइआइटी मंडी के एक छात्र सहित 225 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। 225 से 204 संक्रमितों की उम्र 18 साल से ऊपर है।

loksabha election banner

कंपीटेंट आटोमोबाइल कंपनी गुटकर के 10 कर्मचारियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद प्रशासन ने शोरूम को 48 घंटे के लिए बंद कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। धार्मिक एवं पर्यटन स्थल रिवालसर में आठ मामले आने के बाद प्रशासन ने वहां भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। पंडोह चौकी के आठ कर्मचारी संक्रमित पाए जाने के बाद चौकी 48 घंटे के लिए बंद कर दी है। थाना सुंदरनगर, लडभड़ोल, तृतीय सशस्त्र वाहिनी पंडोह व बीएसएल प्रोजेक्ट के सलापड़ स्थित स्विचयार्ड पर तैनात एक पुलिस जवान कोरोना की चपेट में आया है।

बल्ह उपमंडल के खखरियाना, पीएनबी नेरचौक, नेरचौक मेडिकल कालेज, गुरुकोठा, नेरचौक, गुटकर, भंगरोटू, कोठी, रिवालसर, सरकीघार, रत्ती, बाल्ट, कंपीटेंट आलोमोबाइल, ढांगू, लुणापानी, चुनाहण, गंभर खड्ड, दूसरा खाबू, बैहना, हवाणी में 36, सुंदरनगर उपमंडल के बीबीएमबी कालोनी, हनेटी, छजवार, सेरीकोठी, रसमाईं, पुलिस स्विचयार्ड सलापड़, चांगर कालोनी, धारंडा, रेस्ट हाउस चौक, जैदेवी, तरोट, बनायक, कनैड़, रोहांडा, धंधरास, धनोटू, पुंघ, एग्रीकल्चर कालोनी, पुराना बाजार, डीएफओ आवास, चांबी, केरन, हरिपुर, थाना सुंदरनगर में 40 व सरकाघाट हलके के चौक, नैन, नरोला, चुक्कू, मौही, थाना, फतेहपुर, गोपालपुर, रखोह, बैंझी, अल्याणा, भद्रवाड़, देवव्राडता, डबरोग में 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

जोगेंद्रनगर के उपमंडल के समलोट, अरठी, मकरीड़ी, लडभड़ोल, जोगेंद्रनगर, टिकरी मुशैहरा, बीवीपीसीएल कालोनी, पंचजान, जोगेंद्रनगर अस्पताल-दो, रोपड़ी, घमरेहड़, बलजोली, लांगणा में 14, सदर व पद्धर उपमंडल के सैण मोहल्ला में दो, रविनगर में दो, रामनगर, पखरिड़ी, टांडू, बड़ाग्रा, बिजनी, थलौट, थुंडला, आइआइटी कमांद, कोटंग, नगवाई में दो, कोटली के छह, कोठीगेहरी, थर्ड आरबीआइ पंडोह, पनसेरा, रूंझू, थरडूकोट, किप्पर, अस्पताल मार्ग, पड्डल, टारना रोड दो, रांधडा में दो, सन्यारड़ी में तीन, गंभर में दो, बाडीगुमाणू में दो, भ्यूली में दो, खलियार, मझबाड़, दुदर, शिवाबदार, थनेड़ा मोहल्ला, समखेतर, सरोआ, दूसरा खाबू में चार, सुहड़ा मोहल्ला, पंडोह, में 58 लोग संक्रमित पाए गए हैं। करसोग उपमंडल के खनोट, पांगणा, बागसनाला, नायारा, गजेहा, शाउंगी, शॉर्ट, सेरी, प्यूनी, करसोग में 10, गोहर उपमंडल बासा, नारहली, कृषि विभाग कार्यालय चच्योट, डेलग, महारन, तांदी, धनियोट, खुन्न के दो, भारसी, नांडी, चच्योट क्षेत्र में 13 , धर्मपुर उपमंडल के कमलाह, केंद्रीय विद्यालय संधोल, सोहर में दो, जोधन, गैहरा में छह,पद्धर उपमंडल के कुन्नु, पद्धर में दो, कासला, पाली, चुक्कू में छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। थुनाग के जंजैहली में एक मामला पाया गया है।

दिल्ली के रहने वाले दो लोग, धर्मशाला के दो, कुल्लू के चार और लाहुल-स्पीति व पालमपुर का एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिला में कोरोना के 225 मामले आने की पुष्टि की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.