संवाद सहयोगी, मंडी : अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो बच्चों की शिक्षा की प्रगति व उनकी कमजोरी के बारे में शिक्षकों से चर्चा कर सुधार कर सकते हैं। यही नहीं वार्षिक परीक्षा के दौरान बच्चों के बेहतर मार्गदर्शन के लिए भी अध्यापकों से विचार-विमर्श किया जा सकता है। इसके लिए जिला के सरकारी स्कूलों में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में पंचायत के प्रतिनिधि अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस बावत उपायुक्त मंडी ने शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी सरकारी स्कूलों के प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कार्यक्रम में यह सुनिश्चित भी किया जाएगा कि गरीबी की वजह से कोई बच्चा स्कूल न छोड़े। स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल मुखिया इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजेंगे। प्रशासन ने शिक्षा विभाग को इस बावत गत सप्ताह ही निर्देश जारी कर दिए थे। उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। जिला के सरकारी स्कूलों में 21 जनवरी को स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्रयास जारी हैं।