Move to Jagran APP

कूड़ा संयंत्र बना तो करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

संवाद सहयोगी कुल्लू मौहल के बाद अब पीज पंचायत के ग्रामीणों भी कूड़ा संयंत्र का विरोध कि

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Mar 2019 10:00 AM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2019 10:00 AM (IST)
कूड़ा संयंत्र बना तो करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
कूड़ा संयंत्र बना तो करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

संवाद सहयोगी, कुल्लू : मौहल के बाद अब पीज पंचायत के ग्रामीणों भी कूड़ा संयंत्र का विरोध किया है। मंगलवार को पीज पंचायत के सैकड़ों लोगों ने जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर की अयक्षता में उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर कूड़ा संयंत्र का विरोध जताया। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर यहां कूड़ा संयंत्र बनाया गया तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा तथा जरूरी हुआ तो काम रोककर धरने भी दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना था कि जो क्षेत्र चिह्नित किया है उसमें पूरा जंगल है। इसी स्थान से आराध्य देवता जम्दग्नि ऋषि का रास्ता है और यह जंगल पीज पंचायत के लोगों की चरागाह भी है। उन्होंने बताया कि यहां पर स्कूल और मंदिर भी हैं। ऐसे में यहां पर कूड़ा डंपिग साइट बनाना उचित नहीं है।

loksabha election banner

मंगलवार को पीज पंचायत के लोग सुबह ढालपुर मैदान में एकत्र हुए और रणनीति तैयार की। अगर यहां पर कूड़ा संयंत्र केंद्र बनाने की जबरदस्ती भी की गई तो पंचायत की महिलाएं चिह्नित साइट पर पहुंचकर काम रोकेंगी और धरने पर बैठ जाएंगी।

एनजीटी ने पिरड़ी कूड़ा संयंत्र को बंद कर दिया है। इसके बाद प्रशासन ने लगवैली और गड़सा में डंपिग साइटों का चयन किया, लेकिन यहां पर स्थानीय लोगों के विरोध के चलते काम आगे नहीं चल पाया। इसके बाद प्रशासन और नगर परिषद ने पीज पंचायत में जगह को चिह्नित किया है जिसका विरोध होना आरंभ हो गया है। इस मौके पर ग्रामीण कृष्णा देवी, परीक्षा देवी, निर्मला देवी, रजनी देवी, निर्जला देवी, स्नेहलता, भीमा देवी, मधु मथुरा देवी, कुबजा देवी, उषा ठाकुर, पुष्पा देवी, देवकला देवी, इंद्रा देवी, सुनीता देवी, हेमलता, आशा, शिवानी, नीमू, कला देवी, बंतु देवी, सरोज, शीला देवी,गुडडी देवी, सरला देवी, शकुंनता, नरेंद्र नेगी, अश्वनी कुमार, भुपिद्र, सुरेश, हरीश कुमार, सतीश कुमार, उतम सिंह भुवनेश्वर, मनोहर लाल अजय, आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

-------------

एनओसी को लेकर हाथापाई पर उतरे लोग

मंगलवार को ढालपुर मैदान में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए और इसमें से कुछ लोगों ने पंचायत प्रधान पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोगों से बिना पूछे ही प्रशासन को एनओसी दे दी। ऐसे में माहौल गर्म हो गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने एक गुट को शांत किया और दूसरा गुट उपायुक्त कुल्लू से मिलने गया।

------------

पंचायत को नहीं मिली कोई सुविधा

लोगों का कहना है कि लगातार दवाब के चलते प्रधान ने भी ग्रामीणों के साथ अन्याय करते हुए प्रशासन को एनओसी दी। अभी तक पीज पंचायत को न तो सड़क सुविधा और न पीने का पानी दे पाई है। इतना ही नहीं यहां पर हमने नेचरपार्क और वायोडायवर्सिटी पार्क बनाने की भी मांग रखी थी जो आज तक पूरी नहीं हो पाई।

-----------

लोग मुझसे मिले हैं। इस मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी। लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

-युनूस, डीसी कुल्लू।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.