Move to Jagran APP

12 घंटे बाधित रहा कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे

कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे करीब 12 घंटे भूस्खलन के कारण बंद रहा जिससे वाहनों की आवाजाही बंद रही।

By BabitaEdited By: Published: Thu, 28 Feb 2019 10:42 AM (IST)Updated: Thu, 28 Feb 2019 10:42 AM (IST)
12 घंटे बाधित रहा कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे
12 घंटे बाधित रहा कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे

मनाली, जेएनएन। बर्फबारी व बारिश से पर्यटन नगरी में लोगों सहित पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे करीब 12 घंटे भूस्खलन के कारण बाधित रहा। बारिश के कारण नेशनल हाईवे दलदल में तबदील हो गया है। मंगलवार रात 11 बजे 16 मील के पास भूस्खलन हो गया, जिससे कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया। रात भर इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। सुबह सैलानी व लोग सफर पर निकले तो सड़क बंद होने से वहीं फंस गए।

loksabha election banner

करीब आठ बजे नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने सड़क बहाली का कार्य शुरू किया। रात 11 बजे से बंद मार्ग 12 घंटे बाद सवा 11 बजे बहाल हुआ। कुल्लू से मनाली तक 15 से अधिक स्थानों में हिमस्खलन हुआ है तथा मार्ग दलदल में तबदील हो गया। सड़क की हालत दयनीय होने से सैलानियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खासकर छोटे वाहन दलदल में फंस रहे हैं। नेशनल हाईवे इस मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य कर रहा है जिससे बारिश के कारण हालात और भी खराब हो गए हैं। दोपहर बाद भी भूस्खलन का दौर जारी रहा। पर्यटक दिनभर जान जोखिम में डालकर सफर करते रहे। एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने बताया कि सड़क को बहाल कर लिया गया है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि कुल्लू-मनाली के बीच सफर सावधानीपूर्वक करें।

वामतट मार्ग से करें सफर

मनाली आ रहे सैलानी कुल्लू से वाया नगर वामतट मार्ग होते हुए मनाली आएं। हालांकि इस मार्ग में भी सफर सुरक्षित नहीं है। यहां जगह-जगह पत्थर व मलबा गिर रहा है लेकिम फिर भी नेशनल हाईवे के हालात को देखते हुए यह मार्ग दिक्कत कम दे रहा है। इस मार्ग पर भी ध्यान से वाहन चलाने की जरूरत है।

 सड़कें कर रहीं परेशान

इन दिनों बर्फ के दीदार करने मनाली आ रहे सैलानियों को कड़ी परीक्षा देनी पड़ रही है। सैलानियों की दिक्कतें यहां पहुंचकर भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। खस्ताहाल सड़कें सभी की दिक्कत बढ़ा रही हैं। बर्फ के दीदार को नेहरूकुंड व सोलंगनाला जा रहे पर्यटक भी जोखिम भरा सफर करने को मजबूर हैं। मनाली से पलचान तक भूस्खलन होने से सड़क टूट गई है।

फंसे पर्यटकों को दमकल विभाग ने किया रेस्क्यू

कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह चार बजे मनाली से घर लौट रहे पर्यटक 16 मील में दलदल में फंस गए। मनाली घूमने आए फरीदाबाद के पर्यटक मोहित कुमार व उनकी पत्नी आरती वाहन चालक इमरान पूर्वी के साथ यहां फंस गए। उनका वाहन दलदल में धंस गया। जान आफत में पड़ती देख पर्यटक मोहित कुमार ने पुलिस को सूचित किया। मनाली थाना प्रभारी ने अग्निशमन विभाग के जवानों के साथ रेस्क्यू दल भेजा। साढ़े चार बजे पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया। हालांकि पर्यटक वाहन को काफी नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग मनाली के प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि सुबह चार बजकर 22 मिनट पर सभी पर्यटकों को निकाला गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.