Move to Jagran APP

सेल्फी के क्रेज में गुम होती युवाओं की जिंदगी

आजकल युवाओं में सेल्फी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है वह सोते-जागते खाते-पीते सब जगह सेल्फी लेने से नहीं चूकते

By Edited By: Published: Tue, 15 May 2018 08:27 PM (IST)Updated: Wed, 16 May 2018 02:32 PM (IST)
सेल्फी के क्रेज में गुम होती युवाओं की जिंदगी
सेल्फी के क्रेज में गुम होती युवाओं की जिंदगी

इंद्रजीत, कसोल। कुल्लू मनाली घूमने आ रहे पर्यटक सेल्फी के नाम पर मौत को दावत दे रहे हैं। खतरनाक स्थानों पर सेल्फी का क्रेज मौत की तरफ कदम बढ़ाने समान है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को मणिकर्ण की पार्वती घाटी में देखने को मिला। यहां पर अन्य राज्यों से आए हुए पर्यटक पार्वती नदी में एक बड़ी चंट्टान पर चढ़कर सेल्फी लेते हुए नजर आए। हालांकि इसकी सूचना पुलिस व अन्य अधिकारियों तक नहीं पहुंची। लेकिन यहां पर कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया है।

loksabha election banner

इस कारण पर्यटक मनचाही जगह पर दौड़ते हैं और सेल्फी लेते हैं। स्थानीय लोगों ने इन पर्यटकों को आवाज भी दी। लेकिन यह पर्यटक टस से मस नहीं हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सेल्फी खिंचवाते समय चंट्टान पर अगर थोड़ा भी संतुलन बरकरार नहीं रख सके तो चंद सेकेंड में मौत हो सकती है, लेकिन ऐसी हरकत करने के बाद भी यह लोग सेल्फी खींचना नहीं छोड़ते हैं।

आजकल युवाओं में सेल्फी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है वह सोते-जागते खाते-पीते सब जगह सेल्फी लेने से नहीं चूकते। सेल्फी आजकल एक ट्रेंड बन चुका है। आजकल युवा ऐसी खतरनाक जगह पर सेल्फी ले रहे हैं जहां हल्की सी चूक होने पर उनकी मौत हो जाती है। अभी कुछ ही दिनों में ऐसी घटनाएं हुई है, इससे पता चलता है कि सेल्फी कितनी जानलेवा है।

कुल्लू जिला में अब तक हो चुकी है कई मौत

कुल्लू जिला के साथ लगते मंडी क्षेत्र में ब्यास नदी के थलौट के पास तेज बहाव में बह गए हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 छात्रों की मौत के बाद भी पर्यटक सबक नहीं ले रहे हैं। हादसा आठ जून 2014 को प्रदेश के कुल्लू में हुआ था। छाभ मंडी के लारजी डैम के पास थलौट में ब्यास नदी के किनारे फोटोग्राफी कर रहे थे। डैम से अचानक पानी छोड़ने से नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी छात्र छात्राएं नदी में बह गए। बहने वालों में 16 लड़के, 6 लड़कियां और 2 स्टाफ के लोग शामिल थे। चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद भी पर्यटक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते हैं। सभी से आग्रह है कि नदी किनारे न उतरें और यहां पर कभी भी पानी का बहाव बढ़ सकता है। डॉ. अमित गुलेरिया एसडीएम कुल्लू।

सेल्फी के चक्कर में खजियार घूमने आई महिला की मौत

परिवार के साथ पंजाब से खजियार घूमने आई महिला को सेल्फी के चक्कर में जान से हाथ धोना पड़ा। 37 वर्षीय जगदीप कौर परिवार के साथ खजियार के साथ गेट व ढुगली में घूमने आई थी। इस दौरान सेल्फी लेने के लिए एक बड़े पत्थर पर चढ़ गई, पर अचानक उसका पांव फिसल गया और वह खाई में जा गिरी। परिजनों ने घायलवस्था में महिला को क्षेत्रीय अस्पताल चंबा पहुंचाया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। 

पिस्तौल संग सेल्फी के दौरान चली गोली

पिस्तौल के साथ सेल्फी लेने के दौरान गोली चलने से एक 23 वर्षीय प्रशांत की मौत हो गई थी। नाबालिग अपने पिता की लोडेड लाइसेंसी पिस्तौल के साथ सेल्फी ले रहा था। उसी दौरान उसके मामा का बेटा भी वहां मौजूद था। नाबालिग ने सेल्फी के लिए ट्रिगर पर हाथ रखा तभी गोली चल गई। अचानक चली गोली से युवक की मौत हो गई।

नहर में सेल्फी लेते समय युवक की मौत

दिल्ली निवासी युवक पवन पुत्र नत्थू दो युवतियों और अपने एक दोस्त के साथ सरधना में चर्च देखने आया था। चर्च बंद होने पर वापस लौटते समय चारों गंग नहर पुल पर रुके। इस बीच पवन गंग नहर में नहाने लगा। जबकि उसके अन्य दोस्त किनारे पर खड़े रहे। नहाते समय पवन सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया। 

शॉपिंग माल का दर्दनाक हादसा

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक शॉपिंग मॉल में एक कपल अपनी छोटी बच्ची के साथ गया था। वहां एस्केलेटर पर दोनों को सेल्फी लेने की सूझी। जैसे ही मां ने एक हाथ से मोबाइल पकड़कर सेल्फी लेने की कोशिश की, उसकी बांहों की पकड़ से बच्ची छूटकर नीचे जा गिरी और बच्ची ने वहीं दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि सेल्फी एक शाैक नही बल्कि बीमारी का रूप ले चुकी है जिसका शिकार अधिकतर युवा वर्ग है। सेल्फी लेने के क्रेज के चलते युवा वर्ग हादसों का शिकार हो रहा है। इसलिए जरूरी है कि खतरनाक सेल्फी से बचा जाये, साथ ही सावधानी भी बरती जाये।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.