Move to Jagran APP

वैक्सीन लगे व्यक्ति में संक्रमण का खतरा कम, कांगड़ा जिला में आज 153 स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में होगा टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोविड वैक्सीन इस महामारी से बचाव व लड़ाई का सबसे कारगर उपाय है। विश्व स्तर पर शोध में यह पाया गया है कि जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो उनमें संक्रमण कम होता है।

By Richa RanaEdited By: Published: Fri, 17 Sep 2021 08:08 AM (IST)Updated: Fri, 17 Sep 2021 08:08 AM (IST)
वैक्सीन लगे व्यक्ति में संक्रमण का खतरा कम, कांगड़ा जिला में आज 153 स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में होगा टीकाकरण
कांगड़ा में 153 केंद्रों में आज काविड टीकाकरण किया जाएगा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोविड वैक्सीन इस महामारी से बचाव व लड़ाई का सबसे कारगर उपाय है। विश्व स्तर पर शोध में यह पाया गया है कि जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो उनमें संक्रमण कम होता है। अगर हो भी जाए तो बीमारी इतनी गंभीर नहीं होती कि अस्पताल में दाखिल होना पड़े। डबल वैक्सीन के बाद इस महामारी से मृत्युदर न के बराबर है, इस लिए सभी से अनुरोध है कि अगर आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो तुरंत टीकाकरण करवाएं, अगर पहली डोज को 84 दिन हो गए हों तो दूसरी डोज लगवा कर खुद को व परिवार को सुरक्षित करेंगे। जिला भर में 153 केंद्रों में यह टीकाकरण की सुविधा आज उपलब्ध रहेगी। सभी से आग्रह है कि इस सुविधा का लाभ लें और कोविड-19 नियमों का पालन करें।

loksabha election banner

आज यहां पर लगेगी वैक्सीन

भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, भदरोल, रंझू, डाडासीबा, सुनेहत, गरली, टैरेस,परागपुर, ढलियारा, कस्बा कोटला, टिप्परी, रोहड़ी कोहड़ी, शांतला, सुखार, डांगरला, खुन्हा, चनौर, घियोरी, फतेहपुर, रेहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, लरथवाड़ी, कुठार, लोहारा, कंडौर, गंगथ, खैरियां, जसूर, सदवां, सुलियाणी, बंरड़ा, सुखार, नूरपुर, लदौडी, सब जेल नूरपुर, फतू का बाग, चाैकी, राजा का बाग, तेजवां भल्हाड़, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडवाड़ी, बनूरी, मनियाडा, रक्कड़, पट्टी, माैलीचक, सघ्रूर, टिकरी, नागटा, सुगंल, उवारना, चचियां, इंदौरा, बडूखर, हगवाल, इंदपुर, पराल, काठगढ़, तियोरा, घंडरां, ज्वालामुखी, देहरा, धनोट, सिल्ह, सियालकड़, कमलोटा, मेहवा, घलौर, शिवनाथ, बोहन भाटी, महाकाल, बैजनाथ, बीड़, पपरोला, ग्वाल टिकर, माहलपट्ट, मंझोटी, मझेरना,मोलग, सकरी, तिनबड़, नगरेाटा बगवां, बडोह, चामुंडा, सेराथाना, मसल, लिल्ली, योल, कलेड़, तंगरोटी, खाेवा, कोठियां, कंडी, चड़ी, सिद्वबाड़ी, मलां, जवाली, चलवाड़ा, हरनोटा, सिरमणी, अनुही, नगरोटा सूरियां, खब्बली, सकरी, शाहपुर, चड़ी, सराह, बरंज, बोह, सल्ली, नेरटी, मकरोटी, करेरी, भडियाढ़ा, हारचिकयां, डोहब, थूरल, जयिसंहपुर, लंबागांव, रोपड़ी, डूुहक, जगरुप नगर, दाड़ी, तक्कीपुर, घीण, रजियाना, स्कोट,बगली, लंज, जसाई, हलेड़ कलां, टंडन क्लब कांगड़ा वीरता व तियारा में टीकाकरण होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.