Move to Jagran APP

पटवारी बनने के लिए सवा दो लाख युवाओं ने किया आवेदन, 1156 पदों पर होनी है भर्ती

हिमाचल प्रदेश में पटवारियों के 1156 पदों के लिए चंद दिनों में सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 10:55 AM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 11:58 AM (IST)
पटवारी बनने के लिए सवा दो लाख युवाओं ने किया आवेदन, 1156 पदों पर होनी है भर्ती
पटवारी बनने के लिए सवा दो लाख युवाओं ने किया आवेदन, 1156 पदों पर होनी है भर्ती

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में पटवारियों के 1156 पदों के लिए चंद दिनों में सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। सोमवार आवेदन की आखिरी तारीख है, ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। डाक के माध्यम से आए कई आवेदन अभी खुले भी नहीं हैं। संभावित है कि संख्या ढाई लाख तक पहुंच जाए। कई आवेदनकर्ता पीएचडी, एमएससी, एमबीए, एमसीए, बीडीएस, बीटेक, बीकॉम, बीएसई, एमए और बीए करने वाले भी शामिल हैं। कांगड़ा जिला में पटवारी के 220 पदों के लिए 70 हजार से ज्यादा आवेदन आवेदन आए हैं।

loksabha election banner

शिमला में 109 पदों के लिए 35 हजार, चंबा में 68 पदों के लिए 13 हजार, मंडी में 174 पदों के लिए 35 हजार, ऊना में 69 पदों के लिए 16 हजार, सिरमौर में 52 पदों के लिए 6500, कुल्लू में 42 पदों के लिए दस हजार, सोलन में 63 पदों के लिए 8 हजार, हमीरपुर में 80 पदों के लिए 25 हजार और बिलासपुर में 31 पदों के लिए दस हजार से अधिक आवेदन हैं। किन्नौर में 19 पदों के लिए 2000 आवेदन आए हैं। लाहौल-स्पीति के लिए पटवारी भर्ती में कोई पद नहीं है। 932 पटवारी के पद मोहाल में और 262 पद सेटलमेंट विभाग में भरे जाएंगे। 18 से 45 वर्ष की आयु वाले भर्ती के लिए पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.