शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
जसूर में अचानक हाईवे पर आ गए लावारिस बैल को बचाते टकराई तीन कारें Kangra News

Publish Date:Thu, 18 Jul 2019 09:18 AM (IST)Author: Rajesh Sharma
राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी पर जसूर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक लावारिस बैल के अचानक सड़क में आ जाने से तीन कारें आपस में टकरा गईं।
जसूर, जेएनएन। राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी पर जसूर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक लावारिस बैल के अचानक सड़क में आ जाने से तीन कारें आपस में टकरा गईं। बैल पठानकोट से नूरपुर की ओर आ रही एक कार के आगे आ धमका। चालक ने बैल को बचाने के चक्कर मे जैसे ही जोर की ब्रेक लगाई तो उसी दिशा से पीछे आ रही दो और कारें भी टकरा गईं। गनीमत यह रही की टक्कर के कारण किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन सड़क पर विचरण कर रहे बैल को बचाने के चक्कर में तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। उधर, एसडीएम नूरपूर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार जिस एरिया और विभागीय कार्यक्षेत्र के दायरे में जो भी लावारिस पशु नजर आते हैं, उनके उचित प्रबंध की जिम्मेदारी एनएच विभाग, पंचायत, नगर परिषद एवं पशुपालन विभाग की बनती है।