Move to Jagran APP

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सुनकर दूर हुए संदेह, जानिए विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया

Pariksha Pe Charcha बच्चों को टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम दिखाया गया।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 09:20 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 09:20 AM (IST)
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सुनकर दूर हुए संदेह, जानिए विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सुनकर दूर हुए संदेह, जानिए विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया

धर्मशाला, मोहिंद्र सिंह। जिलेभर के स्कूलों में सोमवार को बच्चों को टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम दिखाया गया। कार्यक्रम को देखने में बच्चों ने खासी रुचि दिखाई। इसी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा धर्मशाला में करीब दो सौ से ज्यादा छात्राओं ने कार्यक्रम देखा। छात्राओं ने कहा कि पीएम का संदेश सुन उनके संदेह दूर हो गए हैं तथा मन में कुछ करने का जज्बा पैदा हुआ है। करीब ढाई घंटे चले कार्यक्रम में छात्राओं ने परीक्षा पे चर्चा में जो पीएम से जाना उस पर खुलकर बातचीत भी की।

loksabha election banner

क्‍या कहते हैं विद्यार्थी

  • कार्यक्रम देख हमें नई ऊर्जा मिली है। अकसर परीक्षा आने पर मैं तनाव में आ जाती थी, लेकिन कार्यक्रम से जाना कि किस प्रकार तनाव से मुक्त रहना है और कठिन परिस्थिति के बावजूद धैर्य बनाकर परिश्रम के बल सफलता हासिल करनी है। -अंजुम।
  • प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के बाद कुछ संदेह दूर हुए हैं कि विफलता में भी सफलता हासिल की जा सकती है। इसके लिए हमें थोड़ा हटकर मेहनत करनी होगी। -मुस्कान।
  • जो हम सीखते हैं उसे कसौटी पर उतारने के लिए रोजाना कसरत करनी होगी। परीक्षा ही सब कुछ नहीं है और असफल होने की चिंता छोड़कर पूरी मेहनत कर सफलता की दिशा में कदमों को आगे बढ़ाना चाहिए। -आरती।
  • अगर कभी घर वाले हमें किसी बात के लिए डांटते हैं तो हमें संयम रखकर बातों को सुनना चाहिए, न कि बीच में बोलकर बात को बढ़ाने का काम करना चाहिए। कम बोलने की बात पर अमल करना चाहिए।  -मीनाक्षी। 

विद्यार्थियों ने सराहा कार्यक्रम

राजकीय उच्च विद्यालय झिकली भेठ में विद्यार्थियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से परीक्षा एवं आगामी जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बताए गए सूत्रों को आत्मसात किया। पलक, अंजलि, मुस्कान, कोमल, हीना, सारिका, सोनू, वंशिका, तनीषा, सूरज, मानिक, समीर, शुभम और अजय ने प्रधानमंत्री के विचारों को प्रेरणास्पद बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। विद्यार्थियों ने अध्यापकों अनुज आचार्य, सोमनाथ, लोटराम, सुरिंद्र शास्त्री, मोनिका गोयल, वंदना कपूर, पुष्पा देवी के साथ कार्यक्रम देखा।

बागनी स्‍कूल में दिखाया सीधा प्रसारण

एमसीएम डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागनी में दसवीं और जमा दो कक्षा के छात्रों को कार्यक्रम दिखाया गया। स्कूल के प्रांगण में दोनों कक्षाओं के बच्चों को एकत्रित कर प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। छात्रों ने विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए उनके उतरों को ध्यान से सुना। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में नूरपुर क्षेत्र से डीएवी स्कूल की दसवीं की छात्रा अंकिता शर्मा ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.