Move to Jagran APP

Global Investors Meet: हिमाचल के प्रमुख शहरों में रोपवे से होगा सफर, देशी व विदेशी कंपनियां करेंगी निर्माण

Ropeway Construct in Himachal राजधानी शिमला में लोगों को निकट भविष्य में ट्रैफिक जाम की समस्या से नहीं जूझना होगा।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 09:38 AM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 12:01 PM (IST)
Global Investors Meet: हिमाचल के प्रमुख शहरों में रोपवे से होगा सफर, देशी व विदेशी कंपनियां करेंगी निर्माण

धर्मशाला, जेएनएन। राजधानी शिमला में लोगों को निकट भविष्य में ट्रैफिक जाम की समस्या से नहीं जूझना होगा। शहर के एक छोर से दूसरे तक पहुंचना आसान होगा। करीब 3324 करोड़ की लागत से 83.10 किलोमीटर रोपवे बनेगा और इसका निर्माण तीन चरणों में होगा। 50 स्टेशन बनेंगे। जनवरी में टेंडर लगेगा। निर्माण कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों ने रोपवे में निवेश की इच्छा जताई है। रोपवे से शिमला में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

loksabha election banner

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के वाप्कोस लिमिटेड की देखरेख में आरटीडीसी रोपवे का काम करवाएगा। प्रदेश के तीन बड़े शहरों शिमला, धर्मशाला व मनाली में रोपवे की संभावना तलाशने व निर्माण कार्य करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने गत वर्ष रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम कारपोरेशन (आरटीडीसी) का गठन किया था। एक स्टेशन पर सात से आठ ट्रॉली चलेंगी। एक ट्रॉली में एक समय में छह से सात लोग सफर कर सकेंगे। रोपवे में सफर करने के लिए लोगों को बस किराये से पांच रुपये अधिक देना होगा।

तीन चरणों के स्टेशन व मार्गों का ब्योरा

चरण      लंबाई किलोमीटर      स्टेशन

प्रथम       30.80             31

द्वितीय     19.14               12

तृतीय     33.16                7

प्रथम चरण में कवर होने वाले क्षेत्र

शिमला शहर का पूरा सर्कुलर मार्ग, 103 टनल, सचिवालय, संजौली, आइजीएमसी, तारा देवी, न्यू शिमला, बालूगंज, ऑकलैंड टनल। इसी चरण में तारा देवी से लोअर लिफ्ट तक एक्सप्रेस वे बनेगा। इस रोपवे पर तारा देवी से लोअर लिफ्ट तक नॉन स्टॉप ट्राली चलेगी। दूसरी मेडिकल लाइन रहेगी। केएनएच से आइजीएमसी के बीच बनने वाले रोपवे की सुविधा मरीजों को लाने-ले जाने में मिलेगी।

द्वितीय चरण में कवर होने वाले एरिया

रोपवे पंथाघाटी, एसजेवीएनएल,केलटी, भराड़ी, जाठिया देवी मंदिर व जुन्गा व एयरपोर्ट क्षेत्र व तृतीय चरण में शोघी वाकनाघाट, आइटी मार्ग, चैल व टुटू से घणाहटी को सीधा जोड़ेगा।

शिमला शहर के रोपवे की डीपीआर मंजूर हो चुकी है। जनवरी में निर्माण कार्य का टेंडर लगेगा। कई निवेशकों ने निवेश की इच्छा जताई है। मनीश शाहनी, उपप्रबंधक आरटीडीसी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.