Move to Jagran APP

Himachal Pradesh Bus Accident: कुल्‍लू की सैंज घाटी में खाई में बस गिरने से 13 लोगों की माैत, दो घायल

Bus Accident in Sainj कुल्लू के सैंज में निजी बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या 12 हो गई है। दो घायल क्षेत्रीय अस्‍पताल कुल्‍लू में दाखिल हैंं। बस जंगला गांव के समीप करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरी है। बस में 15 लोग सवार थे।

By Virender KumarEdited By: Published: Mon, 04 Jul 2022 09:44 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jul 2022 06:31 PM (IST)
Himachal Pradesh Bus Accident: कुल्‍लू की सैंज घाटी में खाई में बस गिरने से 13 लोगों की माैत, दो घायल
Bus Accident in HP Today: कुल्‍लू की सैंज घाटी में खाई में गिरी बस।

कुल्‍लू, जागरण टीम। Bus Accident in Sainj, HP Today: कुल्लू जिला के सैंज में सोमवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 15 लोग सवार थे। इनमें 13 की मौत हो गई, जबकि दो घायल क्षेत्रीय अस्‍पताल कुल्‍लू में दाखिल हैंं। बस जंगला गांव के समीप करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

loksabha election banner

एचपी 30ए 0646 बस शैंशर से सैंज की ओर आ रही थी। निजी बस सुबह करीब आठ बजे जंगला गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

सुबह जंगला गांव के लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी। जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि बस गिर गई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सराज में बारिश का कहर : सभी सड़कें बंद; बिजली गुल, नाले ऊफान पर, कई गाडि़यां मलबे में दबीं, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़ें : Breaking : सुनेहत में कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के चार लोग घायल, पांच दिन के दंपती की हालत गंभीर

Koo App

कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला। पूरा प्रशासन मौके पर है,घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों। - Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) 4 July 2022

हादसे में मृतकों की सूची

तनु उर्फ आर्मिना पुत्री प्रेम चंद, निवासी तुंग डाकघर बजहरा 20 वर्ष,

प्रेम चंद पुत्र ज्ञान चंद गांव बगी शाड़ी, सैंज 52 वर्ष,

फते चंद पुत्र झोका राम, गांव तूंग सैंज, 70 वर्ष

अनीता देवी पुत्री जीत राम, गांव धारठा, सैंज, 19 वर्ष,

सुशील कुमार पुत्र नीमत राम, गांव तूगं 21 वर्ष,

खीम दासी पत्नी टेक राम गांव रियाहडा, 40 वर्ष,

रोशी देवी पत्नी दुनी चद निवासी सेरी, 45 वर्ष,

अमित कुमार पुत्र कमलेश रजक निवासी जामरा सारसा विहार,

पर्वती देवी पत्नी प्रेम चन्द तूंग,40 वर्ष,

झावलू देवी पत्नी अजवीर, वजाहरा 28 वर्ष,

आकाश पुत्र पंच बहादुर निवासी रागशे नेपाल 16 वर्ष,

राखी माया पंच बहादुर रागशे नेपाल

घायल की सूची

चालक महेंद्र पुत्र जगत राम रैला सैंज 30 वर्ष

परिचालक गोपाल दास पुत्र हीरू राम निवासी शंघड़ सैंज 40 वर्ष

संजय कुमार पुत्र शाउणू विहार 27 वर्ष

यह भी पढ़ें : Himachal Bus Accident : नियमित नहीं था बस का कंडक्टर, ड्राइवर की जल्दबाजी लील गई 12 जिंदगियां, और भी हैं हादसे की वजह

Koo App

कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला। पूरा प्रशासन मौके पर है,घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों। - Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) 4 July 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.