Move to Jagran APP

सोलन के जटोली में पिकअप ने बाइक को मारी टक्‍कर, चंडीगढ़ के युवक की मौत

Pickip Bike Accident in Jatoli सोलन-राजगढ़ मार्ग पर जटोली के समीप एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई जबकि पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।

By Virender KumarEdited By: Published: Tue, 14 Dec 2021 06:09 PM (IST)Updated: Tue, 14 Dec 2021 06:09 PM (IST)
सड़क हादसे में तेजवीर के शव की जांच करती पुलिस। जागरण

सोलन, जागरण संवाददाता। Pickip Bike Accident in Jatoli, सोलन-राजगढ़ मार्ग पर जटोली के समीप एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस की ओर से पिकअप चालक का सीसीटीवी कैमरा की सहायता से पता लगाया जा रहा है।

loksabha election banner

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1.55 बजे सोलन से राजगढ़ की तरफ जा रहे बाइक सवार युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय सेक्‍टर 28 चडीगढ़ के रहने वाले तेजवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के लाइसेंस व आधार कार्ड से उसके स्‍वजन से सपंर्क किया है। पिकअप चालक का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि जटोली में कुछ लोग ढाबे पर बैठे थे। इन लोगों ने पिकअप चालक को टक्कर मारकर भागते हुए देखा है, लेकिन गाड़ी का नंबर पता नहीं लग पाया है। पिकअप चालक की तलाश के लिए पुलिस ने ओच्छघाट व गिरिपुल में नाके लगा रखे हैं तथा सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पिकअप का नंबर पता किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।उधर, एसएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि युवक के स्‍वजन को सोलन बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्‍वजन को सौंप दिया जाएगा। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है तथा जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

30 नवंबर से लापता भगतराम का नहीं लगा सुराग

शिमला जिले के ठियोग उपमंडल के लाफूघाटी क्षेत्र के करयाल गांव के 52 वर्षीय भगतराम 30 नवंबर से लापता है। भगतराम के स्वजन तीन दिन तक अपने स्तर पर रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां पूछताछ करते रहे लेकिन जब उनका कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा तो स्वजन ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में तीन दिसंबर को दर्ज करवाई थी, लेकिन इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता भगतराम का फोन भी काम नहीं कर रहा है इसके बाद खोजी अभियान में खासी परेशानियां सामने आ रही हैं। ठियोग के डीएसपी लखविंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस ने विशेष खोजी दल का गठन किया। इसमें 20 सदस्यों की दो टीमें भगत राम की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है। पुलिस की ओर से इसके लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। यह टीमें गुमशुदा के घर के आसपास लगते जंगल और माहौरी की खड़ी ढलानों पर अलग-अलग गुटों में खोजबीन करने में जुटी है। लगातार खोजी अभियान के बाद भी पुलिस टीम के हाथ खाली है। पिछले दस दिनों में पुलिस ने कई मर्तबा विशेष दल स्थापित करके खोजी अभियान चलाया है लेकिन भगत राम का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.