ढलियारा-डाडासीबा में स्थित बीहन में मुख्य सड़क से परेशान लोग

ढलियारा-डाडासीबा रोड पर स्थित बीहन में कुछ समय पहले ही रिपेयर करवाई गई सड़क परेशानी की वजह बनने लगी है। सड़क के करीब 200 मीटर हिस्से पर इंटरलाक टाइल लगाई गई है। डाडासीबा की तरफ से इस नए हिस्से को जोड़ने के लिए बनाया गया रैंप काफी ऊंचा है।