विधायक आशीष बुटेल ने पालमपुर को जिला बनाने की फ‍िर की पैरवी, तर्क के साथ उठाई मांग

MLA Ashish Butail जिला कांगड़ा से पालमपुर को अलग कर जिला बनाने की पैरवी विधायक आशीष बुटेल ने फिर की है। शिमला में मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विधायक प्राथमिकता बैठक में कांग्रेस विधायक ने पालमपुर को जिला बनाने के लिए कई तर्क दिए