Move to Jagran APP

मझेड़ा स्कूल की चारदीवारी गिरने से मकान क्षतिग्रस्त

उपमंडल धीरा की उपतहसील धीरा एवं थुरल के दो पटवार वृतों में दो मकान और एक गऊशाला भारी बारिश के कारण जमींदोज हो गए। पंचायत काहनफट के गांव अल्सेहड़ देहरु में तीन दिनों

By Edited By: Published: Tue, 25 Sep 2018 05:13 AM (IST)Updated: Tue, 25 Sep 2018 05:13 AM (IST)
मझेड़ा स्कूल की चारदीवारी गिरने से मकान क्षतिग्रस्त
मझेड़ा स्कूल की चारदीवारी गिरने से मकान क्षतिग्रस्त
जागरण टीम, जय¨सहपुर/लंबागांव/ भुआणा : जय¨सहपुर हलके के तहत धार एरिया के कैलाशपुर में बारिश के कारण स्लेटपोश मकान गिर गया तो मझेड़ा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निर्माणाधीन चारदीवारी गिरने से एक मकान के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मकान मालिक कृष्ण चंद ने बताया कि इससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। उधर, इस संबंध में सूचना मिलने पर विधायक रवि धीमान मौके पर पहुंचे। उन्होंने कैलाशपुर में देशराज मेहरा को अपनी ओर से 10 हजार व प्रशासन की तरफ से पांच हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी है। बाद में विधायक रवि धीमान ने मझेड़ा में कृष्ण चन्द के क्षतिग्रस्त मकान का भी जायजा लिया। उधर मझेड़ा पंचायत के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि जो ठेकेदार स्कूल की चारदीवारी बना रहा था उसने कृष्ण चंद के क्षतिग्रस्त मकान के निर्माण में पूरी सहायता की बात कही है। ........................... धीरा में दो मकान व एक गोशाला ध्वस्त संवाद सहयोगी, धीरा : उपमंडल धीरा में दो मकान और एक गोशाला जमींदोज हो गई है। पंचायत काहनफट्ट के गांव अल्सेहड़ देहरूमें एक दोमंजिला स्लेटपोश मकान का बरामदा, पटवार वृत दुगैहड़ में एक रिहायशी मकान व एक पशुशाला आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गांव अल्सेहड़ देहरु की व्यासा देवी पत्नी भरेवतु राम के स्लेटपोश दो मंजिला मकान का बरामदा ढह गया है। इससे मकान के शेष भाग को भी खतरा पैदा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने पटवारी मनोज को भेजकर विस्तृत जानकारी ली। इसके अतिरिक्त पटवार वृत दुगैहड़ के टंबर गांव में यशपाल पुत्र विपिन ¨सह का रिहायशी मकान भी बारिश में ढह गया है। घथियाल गांव के बा¨शदे चमन ¨सह की पशुशाला भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। एसडीएम धीरा संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ........................ बिनवा प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन ठप संवाद सूत्र, पपरोला : बिनवा खड्ड में आए पानी ने छह मेगावाट के बिनवा पावर हाउस में भारी तबाही मचाई है।  इन टेक प्वाइंट में सिल्ट भरने से पावर हाउस की दोनों टरबाइनें बंद पड़ी हैं और उत्पादन ठप हो गया है। इसके अलावा सड़क के साथ लगाए गए क्रेट वाल पानी के तेज बहाब में बह गए हैं। प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता दिनेश गुप्ता का कहना है कि पानी में सिल्ट आने से पिछले दो दिन से बिजली का उत्पादन बंद पड़ा है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.