Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kinnaur Landslide: मेरे पापा की बाडी मिल गई है सिर नहीं मिला, लोकेंद्र का स्‍टेटस पढ़ भावुक हुए लोग चीख निकली

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 11:36 AM (IST)

    Kinnaur Landslide किन्नौर में हुए हादसे के बाद बस समेत लापता 24 यात्रियों के लिए सर्च अभियान शुरू हो गया है। यहां शव मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    किन्नौर में हुए हादसे के बाद बस समेत लापता 24 यात्रियों के लिए सर्च अभियान शुरू हो गया है।

    शिमला, जागरण संवाददाता। Kinnaur Landslide, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए हादसे के बाद बस समेत लापता 24 यात्रियों के लिए सर्च अभियान शुरू हो गया है। यहां शव मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन शवों की हालत इतनी खराब है कि खुद परिवार के लोग भी इन्‍हें नहीं पहचान नहीं पा रहे हें। कल तक लोकेंद्र सिंह वैदिक जो अपने पिता को तलाशने के लिए तीन बजे निगुलसरी पहुंच गए थे, रात भर जब ऑपरेशन बंद हो गया तो इसी बात की दुआ करते रहे कि उनके पिता जहां भी हों ठीक हों। लेकिन सुबह पिता का क्ष‍त विक्षत शव देखकर उनकी ही नहीं वहां मौजूद और लोगों की भी चीख निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक उम्मीद थी कि शायद कहीं न कहीं उनके पिता सुरक्षित हों। सुबह बचाव दल ने जब बचाव अभियान  शुरू किया तो उस समय से लेकर लगातार जब तक बस नहीं मिली एक ही स्थान पर खड़े होकर इस बात का इंतजार करते दिखे बस में बैठे लोगों को कब तक बाहर निकाला जाएगा। लेकिन उनकी उम्मीद तब टूटी जब उनके पिता का शव बस से बाहर निकाला गया। वह इतनी बुरी हालत में था कि सिर्फ शरीर ही मिला सिर का कोई पता नहीं है। लोकेंद्र की उम्मीद अब पूरी तरह से टूट गई है जिस उम्मीद के कारण वह पूरी रात घटनास्‍थल के पास डटा रहा।

    यह भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्‍नौर में मलबे से 13 शव निकाले, आखिर बस तक पहुंचा बचाव दल, देखिए वीडियो 

    पिता को बिना सिर के देखने के बाद लोकेंद्र के पास चिल्लाने और अपने परिजनों को समझाने के अलावा और कोई चारा नहीं था। आंखों में आंसू लिए सोशल मीडिया पर लोकेंद्र सिंह वैदिक ने यही पोस्ट किया कि मेरे पापा की बॉडी तो मिल गई। लेकिन सिर नहीं मिला।

    इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस में सवार लोग किस हालत में होंगे। बस में 24 लोग सवार थे और आशंका जताई जा रही है कि सभी लोगों की हालत खराब ही होगी। लेकिन मौके पर खड़े हुए लोग अभी भी बस में बैठे अपने स्वजनों के सुरक्षित बाहर निकलने की उम्मीद लगाए हुए है और भगवान से लगातार प्रार्थना कर रहे हैं कि बस में बैठा हर व्यक्ति सुरक्षित हो।

    यह भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: 40 किलोमीटर का सफर, घटनास्‍थल तक मशीनरी पहुंचाने में ही लगा दिए छह घंटे, पढ़ें खबर