Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kinnaur Landslide: किन्‍नौर के विधायक बोले, समय पर घटनास्‍थल तक मशीनरी पहुंचती तो बच सकती थी कई जिंदगियां

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 01:37 PM (IST)

    Kinnaur Landslide जिला किन्नौर के निगुलसरी में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में बचाव दल ने वीरवार तक 13 शव मलबे से बाहर निकाल लिए हैं और बचाव ...और पढ़ें

    Hero Image
    किन्‍नौर के विधायक जगत सिंह नेगी निगुलसरी में

    भावानगर, संवाद सूत्र। Kinnaur Landslide, जिला किन्नौर के निगुलसरी में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में बचाव दल ने वीरवार तक 13 शव मलबे से बाहर निकाल लिए हैं और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वहीं बचाव दल को सड़क से 500 मीटर नीचे बस के अवशेष मिले हैं और उन्हें मलबे से शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। किन्‍नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा हमारे यहां पर प्राकृतिक आपदाएं भौगोलिक परिस्थिति के कारण हो रही हैं। इसके लिए आपदा प्रबंधन पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। यहां पर मशीनरी के आने पर काफी विलंब हुआ, इस पर चिंतन करने की जरूरत है। यदि समय से मशीनरी घटनास्थल पर पहुंच जाती तो काफी लोगों को बचाया जा सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला किन्नौर में मशीनरी की कोई कमी नहीं है। यहां दोनों तरफ रामपुर व किन्नौर में प्रोजेक्टों में काम चला हुआ है। इसके लिए क्षेत्र में हो रहे निर्माण या प्रोजेक्टों में चल रहे कार्यों व परियोजनाओं को दोष देना भी गलत है। वैज्ञानिक तरीके से इन हादसों को रोकने के लिए अंजाम देने की जरूरत है, ताकि प्राकृतिक आपदाओं से मानव जीवन की रक्षा की जा सके।

    यह भी पढ़ें: पिता की तलाश में घटनास्‍थल पर डटे लोकेंद्र को धड़ मिला पर सिर नहीं, शव देख चीख निकली

    यह भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: घटनास्‍थल पर फ‍िर से भूस्‍खलन शुरू, रेस्‍क्‍यू व सर्च आपरेशन रुका, अब तक 13 शव मिले