Move to Jagran APP

HP Police Bharti: खाकी वर्दी पहनने का उत्‍साह, एक लाख से अधिक युवाओं ने किया आवेदन, देखिए लिस्‍ट

HP Police Bharti खाकी वर्दी पहनने के लिए युवाओं में खासा उत्साह है। बेशक ड्यूटी 24 घंटे करनी पड़े नौकरी पक्की और वेतन कच्चा हो। बावजूद इसके पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए युवा वर्ग का सैलाब उमड़ पड़ा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 08:16 AM (IST)Updated: Sat, 23 Oct 2021 08:16 AM (IST)
HP Police Bharti: खाकी वर्दी पहनने का उत्‍साह, एक लाख से अधिक युवाओं ने किया आवेदन, देखिए लिस्‍ट
खाकी वर्दी पहनने के लिए युवाओं में खासा उत्साह है।

शिमला, रमेश सिंगटा। HP Police Bharti, खाकी वर्दी पहनने के लिए युवाओं में खासा उत्साह है। बेशक ड्यूटी 24 घंटे करनी पड़े, नौकरी पक्की और वेतन कच्चा हो। बावजूद इसके पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए युवा वर्ग का सैलाब उमड़ पड़ा है। 22 दिन में आनलाइन आवेदकों की संख्या एक लाख पार हो गई है, जबकि अभी आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। नौ दिन में हजारों आवेदन और आने के आसार हैं। सरकार का प्रयास रिक्त पदों को भरने पर है। कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो है। आवेदन पहली अक्टूबर से आने आरंभ हुए। शुरूआत में तकनीकी समस्याओं से भी जूझना पड़ा, इसे विभाग ने दुरूस्त कर लिया था।

loksabha election banner

कितने आवेदन आए

  • बिलासपुर, 6359
  • चंबा, 7860
  • हमीरपुर, 7693
  • कांगड़ा, 29636
  • किन्नौर, 832
  • कुल्लू, 4647
  • लाहुल स्पीति  327
  • मंडी, 17301
  • शिमला, 8475
  • सिरमौर, 8730
  • सोलन, 7727
  • ऊना, 8307

तकनीकी सहयोग दे रहा एचपीएसईडीसी

साफ्टवेयर आदि तकनीकी सहयोग के लिए प्रदेश पुलिस ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रोनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन के साथ एमओयू कर रखा है। यही संस्थान डाटा कम्पाइल भी कर रहा है।

किस जिले के लिए कितने पद

  • जिला, पद
  • बिलासपुर, 74
  • चंबा, 102
  • हमीरपुर,  89
  • कांगड़ा,  293
  • किन्नौर, 16
  • कुल्लू, 86
  • लाहुल-स्पीति, 5
  • मंडी, 194
  • शिमला, 158
  • सिरमौर, 103
  • सोलन, 112
  • ऊना, 102

कितने पदों पर भर्ती

पुलिस विभाग में 1334 कांस्टेबल की भर्ती हो रही है। इनमें 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल रखे जाएंगे, जबकि 91 पुरुष कांस्टेबल को बतौर चालक भर्ती किया जाएगा। भर्ती के बाद इन्हें 5910-20200 प्लस 1900 रुपये की ग्रेड-पे मिलेगी। आठ साल बाद नियमित होने के बाद पे-बैंड 10,300-34,800 प्लस 3,200 ग्रेड-पे मिलेगी। यानि पद तो नियमित आधार पर भर रहे हैं, पर जो भी नियुक्त होंगे, उन्हें नियमित वेतनमान आठ साल के सेवाकाल के बाद मिलेगा।

पुलिस विभाग ने स्‍थापित किए गाइडेंस सेंटर

आइजी एपीटी जेपी सिंह ने कहा पुलिस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन आ रहे हैं। पुलिस विभाग ने इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कई जगहों पर गाइडेंस सेंटर स्थापित किए हैं। इनके माध्यम से अभ्यर्थियों को गाइड किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.