Move to Jagran APP

चिकित्‍सा शिक्षा और अनुसंधान में केंद्रीय एजेंसी होगा एम्‍स बिलासपुर, स्‍कूलों का दर्जा बढ़ाने को मिली मंजूरी

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने कई स्‍कूलों का दर्जा बढ़ाने के साथ ही नए कार्यालय खोलने और कई पदों को सृजित करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। हिमाचल प्रदेश में एम्‍स बिलासपुर चिकित्‍सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए शीर्ष संस्‍थान होगा

By Jagran NewsEdited By: Richa RanaPublished: Thu, 06 Oct 2022 05:13 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 05:26 PM (IST)
चिकित्‍सा शिक्षा और अनुसंधान में केंद्रीय एजेंसी होगा एम्‍स बिलासपुर, स्‍कूलों का दर्जा बढ़ाने को मिली मंजूरी
प्रदेश मंत्रिमंडल ने कई स्‍कूलों का दर्जा बढ़ाने के साथ नए कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

शिमला,राज्‍य ब्‍यूरो। HP Cabinet Decisions: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने कई स्‍कूलों का दर्जा बढ़ाने के साथ ही नए कार्यालय खोलने और कई पदों को सृजित करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। हिमाचल प्रदेश में एम्‍स बिलासपुर चिकित्‍सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए शीर्ष संस्‍थान होगा, इस आशय के सहमति पत्र को मंत्रिमंडल ने स्‍वीकृति दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही एम्‍स बिलासपुर का लोकार्पण किया है। सहमति पत्र इस आशय का भी होगा कि यही संस्‍थान डाक्‍टरों और हर प्रकार के पैरामेडिकल स्‍टाफ को भी प्रशिक्षित करने के लिए नोडल एजेंसी होगा। यह सहमति पत्र राज्‍य और केंद्र सरकार के बीच हस्‍ताक्षरित होना है।

loksabha election banner

इन स्‍कूलों का दर्जा बढ़ाया

मंत्रिमंडल ने कांगड़ा के राजकीय उच्‍च विद्यालय खोली, ठाकुरद्वारा, और बंदाल का दर्जा बढ़ाया है। इसी प्रकार कुल्‍लू के शाट और चोलंग को भी स्‍तरोन्‍नत किया है। कुल्‍लू के ही तांडी, पाशी, टिंडर,और माशना, कांगड़ा के धमेड़ और मंडी के देवीदढ़ को भी स्‍तरोन्‍नत किया है। मंडी जिले के ही ओखली, टिक्‍की जैसे स्‍कूलों का भी दर्जा बढ़ाया गया है। कांगड़ा के बीरता और बोहड़क्‍वालू स्‍कूलों में विज्ञान कक्षाएं भी आरंभ की जाएंगी। इसके लिए वांछित पद भी भरे जाएंगे। मंडी जिले के भाटकीधार में भी विज्ञान कक्षाएं आरंभ होंग

ये पशु चिकित्‍सालय हुए अपग्रेड

कुल्‍लू जिले के कोटसेरी में नए पशु चिकित्‍सालय को मंजूरी दी गई है। कसुम्‍पटी विधानसभा क्षेत्र में डुम्‍मी में वेटरीनरी डिसपेंसरी को अब अस्‍पताल बनाया जाएगा। इसके लिए अपेक्षित पद भी भरे जाएंगे। कांगड़ा के लपियाणा में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में एक अतिरिक्‍त मेडिकल अफसर का पद सृजित किया जाएगा। मंडी जिले के बाली चौकी में पुलिस थाना खोला जाएगा, इसके लिए 34 पद भी भरे जाएंगे। चंबा के बाथरी में 7 पदों के साथ खंड विकास अधिकारी का कार्यालय खोला जाएगा। डिग्री स्‍तर के तकनीकी शिक्षा संस्‍थानों में शिक्षकों और लाइब्रेरियन के वेतन ढांचे में भी संशोधन किया जाएगा। यह आल इंडिया काउंसिल फार टेक्‍नीकल एजुकेशन के मानकों के अनुरूप होगा।

विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्‍ट को 40 सीटों के साथ बीएससी नर्सिंग आरंभ करने के लिए मिली अनापत्ति

मंत्रिमंडल ने पालमपुर के विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्‍ट को 40 सीटों के साथ बीएससी नर्सिंग आरंभ करने के लिए अनापत्ति भी दी है। मंत्रिमंडल ने ढली बस स्‍टैंड की प्रस्‍तावित इमारत की छत की ढलान को 2.7 मीटर से 6 मीटर करने के लिए नियमों में ढील को मंजूरी दी। सिरमौर के नारग में राजकीय कालेज फिर आरंभ होगा। शिमला के देहा में 26 पदों के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान यानी आईटीआई खोलने को भी स्‍वीकृति दी। आधारभूत ढांचे के लिए 5 करोड़ रुपये के प्रविधान के साथ मंडी के पांगणा में राजकीय कालेज खुलेगा।

वन विभाग में अधीक्षक के तीन पद सृजित किए जाएंगे

वन विभाग में अधीक्षक के तीन पद सृजित किए जाएंगे और ग्रेड 2 अधीक्षक से ग्रेड 1 के लिए सात पद अपग्रेड किए जाएंगे। मंडी जिले में कोटला खुनला, खारसी, झरड़ में तीन पटवार वृत्‍त खुलेंगे। इसी प्रकार मथल, सानरली, मनोला, कंडी3, भेनरा और कुठेड़ में पटवार वृत्‍त खुलेंगे। विभिन्‍न श्रेणियों के 15 पदों के साथ कुल्‍लू के नग्‍गर में तहसील स्‍थापित करने को भी मंत्रिमंडल ने स्‍वीकृति दी है। नग्‍गर में ही जलशक्ति डिवीजन भी खुलेगा। चच्‍योट तहसील के मझोठी में कानूनगो वृत्‍त खोला जाएगा। कई अन्‍य स्‍कूल हैं जहां 164 पदों के साथ स्‍तरोन्‍नयन पर मुहर लगाई गई है।

पीटीए जीआइए आधार पर सरकार 40 शिक्षकों की लेगी सेवा

पीटीए जीआइए आधार पर सरकार 40 शिक्षकों की सेवाएं लेगी। शर्त यह है कि वह पीटीए पालिसी 2006 के अनुसार पात्रता पूरी करते हों। रामपुर, रोहड़ू, बिलासपुर,बद्दी, हमीरपुर, सुंदरनगर,कांगड़ा और नूरपुर नगर परिषदों में 9 सहायक अभियंता रखे जाएंगे। जबकि ह 29 नगर परिषदों में लेखाकारों के 29 पद भरे जाएंगे। नालागढ़ के सामुदायिक चिकित्‍सा केंद्र अब 200 बिस्‍तरों वाला चिकित्‍सा केंद्र होगा।

ये भी पढ़ें: Himachal: शोभायात्रा देख गाड़ी से उतरकर माथा टेकने जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा, सिर धड़ से अलग

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण में नूरपुर नगर परिषद प्रदेश में 11वें व देश में 228 वें स्थान पर रही


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.