Move to Jagran APP

HPBOSE Results: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे, SOS 12वीं का रिजल्‍ट भी जारी

HPBOSE Results 2022 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा में 18730 अभ्‍यर्थी बैठे थे। इनमें से 7294 उत्तीर्ण हुए हैैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sat, 16 Jul 2022 10:29 AM (IST)Updated: Sat, 16 Jul 2022 10:29 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। HPBOSE Results 2022, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा में 18,730 अभ्‍यर्थी बैठे थे। इनमें से 7294 उत्तीर्ण हुए हैैं। स्पोट्र्स कैटागिरी में उत्तीर्ण अभ्‍य‍र्थी काउंसिलिंग के लिए 26 व 27 जुलाई को सुबह 10 बजे मूल दस्तावेजों के साथ बोर्ड कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने बताया कि बोर्ड अन्य विद्यार्थियोंं के लिए काउंसिलिंग की तिथियां अलग से जारी करेगा।

loksabha election banner

एसओएस का जमा दो कक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) का जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परिणाम 57.13 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि 12,526 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 7156 उत्तीर्ण हुए हैैं और 4359 का परिणाम री-अपीयर है। जो विद्यार्थी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैैं वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से आनलाइन 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 व पुनर्निरीक्षण के लिए प्रति विषय शुल्क 400 रुपये होगा। आफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैैं।

धर्मशाला कालेज में अब तक 1206 छात्रों ने लिया दाखिला

धर्मशाला। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के प्राचार्य डा. राजेश शर्मा ने कहा कि अभी तक 1206 विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में दाखिला लिया है। बीए में 654, बीकाम में 126 व बीएससी में 396 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। बीवाक एचटी में 19 व बीवाक में 11 विद्यार्थियों ने आनलाइन पंजीकरण किया है। उन्होंने कहा कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.