Himachal Corona Update: कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में आई कमी, मौतों के बढ़ते आंकड़े ने बढ़ाई चिंता

Himachal Corona News Update Today हिमाचल प्रदेश में कोरेाना संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आना शुरू हो गई है। एक्टिव केस साढ़े 15 हजार के करीब पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 1766 नए पाजिटिव केस आए जबकि 3035 स्वस्थ हुए।