Move to Jagran APP

तबाही की बारिश; मार्ग बाधित, मकान जमींदोज

लगातार जारी बारिश जिला कांगडा में तबाही लेकर आई है। जिला कांगडा में 36 संपर्क मार्ग हो गए हैं। इस कारण ग्रामीणों की जिदंगी की रफ्तार थमकर रह गई हैं। हालांकि सूचना मिलने के बाद कुछेक संपर्क मार्गों को लोक निर्माण

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Sep 2018 09:08 PM (IST)Updated: Tue, 25 Sep 2018 09:08 PM (IST)
तबाही की बारिश; मार्ग बाधित, मकान जमींदोज

जिला कांगड़ा में बारिश तबाही लेकर आई है। 36 संपर्क मार्गो के बाधित होने से ग्रामीणों की जिंदगी की रफ्तार थम गई हैं। शाहपुर उपमंडल कल्याड़ा में कूहल में डूबने से व्यक्ति की मौत हो गई है तो जवाली की नाहड़ खड्ड में व्यक्ति डूब गया है। इसके अलावा बनोई के समीप पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गज खड्ड पर बने पुल की एप्रोच धंस गई है। इसके अलावा कई मकान ध्वस्त हो गए हैं। धौलाधार की पहाड़ियों पर हिमपात के कारण समूची कांगड़ा घाटी ठंड की चपेट में आ गई है। धर्मशाला में पिछले 24 घंटों के दौरान 62.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शहर का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 15.8 डिसे दर्ज किया गया है।

loksabha election banner

........................

बाधित हुए संपर्क मार्गो को बहाल करने में कर्मचारी जुटे हैं। चार दिन में विभाग को जिलेभर में 13 करोड़ का नुकसान हुआ है। अभी तक बरसात से 117 करोड़ की चपत विभाग को लगी है।

-एसके गंजू, मुख्य अभियंता कांगड़ा जोन लोनिवि।

........................

बरसात से अभी तक जिले में 187.96 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लोग नदी-नालों के किनारे न जाएं।

-संदीप कुमार, उपायुक्त कांगडा।

..........................

जवाली की नाहड़ खड्ड में मजदूर डूबा

संवाद सूत्र, कोटला : उपमंडल जवाली के तहत नाहड़ खड्ड में सोमवार सुबह युवक डूब गया। युवक की पहचान तिलक राज (31) पुत्र काका राम निवासी बुसकबाड़ा के रूप में हुई है। तिलक राज सोमवार सुबह दिहाड़ी लगाने जा रहा था। नाहड़ खड्ड को क्रॉस करते समय वह पानी में बह गया। इस बाबत सूचना मिलते ही एसडीएम जवाली अरुण शर्मा व डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम ने खड्ड में युवक की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह फिर से अभियान छेड़ा जाएगा।

.........................

कल्याड़ा में कूहल में डूबने से रसोइये की मौत

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : शादियों में धाम बनाने वाले रसोइये की कल्याड़ा गांव में कूहल में बहने से मौत हो गई है। मृत व्यक्तिकी पहचान कुलदीप चंद उर्फ दीपू (50) निवासी कल्याड़ा के रूप में हुई है।

कुलदीप चंद रविवार रात क्षेत्र में एक शादी समारोह में धाम बनाकर घर लौट रहा था कि कूहल में गिर गया। इस दौरान वह बहकर थोड़ी दूरी पर एक पाइप में फंस गया। सोमवार सुबह किसी व्यक्ति ने कूहल के बहाव में किसी व्यक्ति के पैर ऊपर की ओर देखे तो इस बाबत सूचना कल्याड़ा पंचायत के उपप्रधान बलबीर चौधरी को दी। उन्होंने इस बारे धर्मशाला पुलिस को सूचित किया। कूहल के पानी को कम कर जब व्यक्ति को बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त कुलदीप के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला भेज दिया है। कल्याड़ा पंचायत के प्रधान नीलम चौधरी ने बताया कि कुलदीप बीपीएल परिवार से संबंधित था। पंचायत अपने स्तर पर परिवार की सहायता करेगी। उन्होंने प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सहायता देने की गुहार लगाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

......................

भटेड़ गांव में भूस्खलन से मकान को खतरा

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां : नगरोटा सूरियां की डोल पंचायत के भटेड़ गांव में किशन कुमार के मकान को भूस्खलन से गिरने का खतरा पैदा हो गया है। किशन कुमार का परिवार मकान को भूस्खलन की चपेट में आता देखकर रात को सो नहीं पा रहा है। डोल पंचायत के समिति सदस्य साधू राम राणा, पंचायत सदस्य सुनील कुमार, चतर ¨सह व महिला मंडल प्रधान रीता ने प्रशासन से मांग की है कि मकान को भूस्खलन से बचाने के लिए जल्द कदम उठाए जाएं।

.........................

मकरोटी गांव में बहा पुल का आधा हिस्सा

संवाद सहयोगी, गगल : राजोल के समीप मकरोटी गांव को त्रैंबलू से जोड़ने वाले लोहे के पुल का आधा हिस्सा बह गया है। इससे दोनों गांवों के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। इसी गांव में कई पेड़ भी ढह गए हैं। इसके अलावा पठानकोट-मंडी हाइवे पर बनोई के समीप गज खड्ड पुल की एप्रोच धंस गई है। इस संबंध में सूचना मिलते ही शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी मौके पर पहुंची और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम जगन ठाकुर भी मौजूद रहे।

........................

प्रोजेक्टों में विद्युत उत्पादन ठप

संवाद सहयोगी, योल : खड्डों के उफान में आने से लैंको कंपनी के तीनों पावर प्रोजेक्टों में विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। कंपनी के इक्कू, बनेर व दरीणी में पावर प्रोजेक्ट हैं और यहां 15 मेगावाट रोजाना उत्पादन होता है लेकिन अब यह पूर्ण रूप से बंद हो गया है। उधर, योल-53 मील सड़क तंगरोटी के पास पेड़ गिरने के कारण कुछ देर के लिए यातायात के लिए बाधित हो गया।

...................

रिट में डंगा गिरने से मकान को खतरा

संवाद सहयोगी, जसूर : नूरपुर की रिट पंचायत में डंगे के गिरने से एक मकान को खतरा पैदा हो गया है। रविवार रात नौ बजे मनोज कुमार के मकान के साथ लगता डंगा गिर गया। मनोज ने बताया कि इस कारण परिवार रात को सो नहीं पाया। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.