Move to Jagran APP

कृषि विवि में राज्यपाल ने पढ़ाया जीरो बजट खेती का पाठ

जागरण संवाददाता, पालमपुर : चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का 14वां दीक्षांत समार

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Sep 2017 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 09 Sep 2017 03:00 AM (IST)
कृषि विवि में राज्यपाल ने पढ़ाया जीरो बजट खेती का पाठ
कृषि विवि में राज्यपाल ने पढ़ाया जीरो बजट खेती का पाठ

जागरण संवाददाता, पालमपुर : चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का 14वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल आचार्य देवव्रत की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर 323 विद्यार्थियों को उपाधियों से अलंकृत किया गया। इस मौके पर आचार्य देवव्रत ने भावी कृषि वैज्ञानिकों को जीरो बजट खेती का पाठ पढ़ाया। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान समय में यूरिया और पेस्टीसाइड नामक जहर हमारी फसलों और जमीन की उर्वरता को खत्म कर रहे हैं। सभी भावी कृषि वैज्ञानिक भविष्य में इस जहर को खत्म करने के लिए रिसर्च करें और जीरो बजट खेती की ओर ध्यान दें। उन्होंने ¨चता जताई कि प्रदेश में दो विश्वविद्यालय मौजूद हैं, लेकिन जीरो बजट और जैविक खेती की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। गोमूत्र व गोबर के प्रभाव के बारे में प्रयास शून्य हैं। उन्होंने कहा कि उनके गांव में गोमूत्र, गोबर व गुड़ का मिश्रण तैयार कर खाद बनाई जाती है। इससे जमीन की उर्वरता भी बनी रहती है और फसल भी यूरिया से तैयार फसल के मुकाबले कहीं बेहतर होती है। विद्यार्थी व विवि के कुलपति मेरे गांव में जाकर इस देखें। इसका खर्च भी वह देंगे।

loksabha election banner

वैज्ञानिकों को कृषि के साथ पशुपालन की ओर भी ध्यान देना चाहिए। जिस तरह विदेशों में केवल बछड़ियां ही पैदा करने की तकनीक विकसित की गई है, उसे कृषि विवि के वैज्ञानिक क्यों नहीं कर सकते। अगर हम ऐसी तकनीक विकसित कर लें तो सड़क पर गोवंश नजर ही नहीं आएगा। समारोह में न तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पहुंचे और न ही केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने शिरकत नहीं की।

-----------------------

बुटेल ने सराहे कृषि विवि के कार्य

समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने कृषि विश्वविद्यालय की ओर से किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य ने खाद्यान्न उत्पादन में 'कृषि कर्मण्य पुरस्कार' प्राप्त किया है। इससे पूर्व कुलपति डॉ. एके सरयाल ने कृषि विवि की उपलब्धियों के बारे में बताया।

-----------------

चार पहलवानों ने बजा ली इज्जत

कृषि विवि के दीक्षांत समारोह में 22 गोल्ड मेडल में से 18 लड़कियों और चार लड़कों को मिलने पर राज्यपाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे चार पहलवानों ने लड़कों की इज्जत बचा ली। उन्होंने बेटियों को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने खुशी जताई की 343 डिग्रियां हासिल करने वाले विद्याíथयों में 222 लड़कियां शामिल हैं।

--------------------

इन्हें मिले गोल्ड मेडल

अकादमिक गोल्ड मेडल में बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर दीपाली, बीवीएससी एंड एएस सोनाली मिश्रा, बीएससी होमसाइंस (ऑनर्स) आंचल परमार, बीएससी (हॉस्पिटेलिटी एंड एचएम) सुष्मिता शर्मा, बीटेक (फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी) पलक, बीएससी सोलनी जरयाल, मास्टर प्रोग्राम गौरव, डॉक्टर्स प्रोग्राम शायला ¨बद्रा, प्रकाश ¨सह गोल्ड मेडल नेहा चौहान, एएसपीईई गोल्ड मेडल सुमन ठाकुर, डॉ. एलएस नेगी गोल्ड मेडल कनिका कुमारी, डॉ. जीसी नेगी गोल्ड मेडल सोनाली मिश्रा, आइएसवीएस गोल्ड मेडल सोनाली मिश्रा, ब्रि.एसएल भंडारी मेमोरियल सोनाली मिश्रा, डॉ. आशा बंसल मेमोरियल अंचल परमार को मिला।

इसी प्रकार ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट गोल्ड मेडल ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज डॉ. जीसी नेगी मेमोरियल नेहा ठाकुर, तारा चंद मेमोरियल गोल्ड मेडल पलक, रजनीश ¨सह मेमोरियल गोल्ड मेडल पलक, कै. सौरभ कालिया मेमोरियल पलक, जगदीश कौर मिन्हास मेमोरियल चाचल राणा, जगदीश कौर मिन्हास मेमोरियल रजनीश, डॉ. आशुतोष छाचरा मेमोरियल मेडल रोहित शर्मा को मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.