Move to Jagran APP

Kinnaur Forest Fire: तीन दिन से धधक रहे किन्नौर के जंगल, दुर्लभ प्रजाति के सैकड़ों पेड़ नष्ट, सेना व ITBP जवान भी आग बुझाने में जुटे

Fire in Jangi Forest किन्नौर जिला के जंगी पंचायत क्षेत्र के जंगल में तीन दिनों से भीषण आग लगी हुई है। अब तक सैकड़ों हेक्टेयर जमीन पर दुर्लभ प्रजाति के सैकड़ों वृक्ष चिलगोजा सहित कई अन्य प्रजाति की बेशकीमती जड़ी-बूटियां नष्ट हो रही हैं।

By Virender KumarEdited By: Published: Sun, 12 Jun 2022 10:27 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jun 2022 08:35 AM (IST)
Kinnaur Forest Fire: तीन दिन से धधक रहे किन्नौर के जंगल, दुर्लभ प्रजाति के सैकड़ों पेड़ नष्ट, सेना व ITBP जवान भी आग बुझाने में जुटे
किन्‍नौर के जंगी के जंगल में लगी आग।

रिकांगपिओ, समर नेगी। Fire in Jangi Forest, किन्नौर जिला के जंगी पंचायत क्षेत्र के जंगल में तीन दिनों से भीषण आग लगी हुई है। अब तक सैकड़ों हेक्टेयर जमीन पर दुर्लभ प्रजाति के सैकड़ों वृक्ष चिलगोजा सहित कई अन्य प्रजाति की बेशकीमती जड़ी-बूटियां नष्ट हो रही हैं।

loksabha election banner

इस अग्निकांड में अब तक सरकारी वन संपदा के साथ जंगी निवासी राम सेन, देवी राम, भाग चंद सहित कई ग्रामीणों के निजी भूमि पर चिलगोजा के कई पेड़ों को भी भारी नुकसान हुआ है। दो दिनों से जंगी पंचायत क्षेत्र में अग्निकांड व तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों को डर सताने लगा है कि यदि आग इसी तरह फैलती रही तो गांव में भी कहर बरपा सकता है।

उधर, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड, वन विभाग, स्थानीय पुलिस, होमगार्ड, आइटीबीपी, जीआरईएफ, भारतीय सेना 136 ओएमसी, टाटा ट्रांसमिशन लाइन, स्टेटक्राफ्ट के कर्मचारी सहित, जेएसडब्ल्यू की सेफ्टी टीम व भारी तादात में अकपा, जंगी, खादुरा, रारंग, लिप्पा, रिस्पा आदि क्षेत्रों के ग्रामीण आग बुझाने में लगे हैं। इस दौरान वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, कार्यवाहक एडीएम पूह के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे व अधिकारियों को निर्देश दिए। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.