धर्मशाला में पवित्र डल झील का वैभव लौटाने के लिए आज करेगा प्रशासन मंथन, सूखी डल झील, लाखों रुपये खर्चने पर उठा सवाल

पवित्र डल झील का वैभव लौटाने को जिला प्रशासन आज मंथन करने जा रहा है। सूखी डलझील पर लाखों रुपये खर्चेने के बावजूद भी लीकेज होने के कारण जिला प्रशासन पर्यटन विभाग व इससे जुड़े रहे क्षेत्रीय नेताओं को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।