Move to Jagran APP

सुलह व पालमपुर को करोड़ों की सौगात

CM give crores scheme to palampur मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर व सुलह को करोड़ों रुपये की सौगात दी है।

By Edited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 08:41 PM (IST)Updated: Thu, 28 Feb 2019 09:58 AM (IST)
सुलह व पालमपुर को करोड़ों की सौगात

पालमपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुलह विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की विकास योजनाओं की घोषणा की। हवाई अड्डों में हाई अलर्ट के कारण वे कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके। उन्होंने सुलह में आइपीएच विभाग का सब डिविजन कार्यालय खोलने के साथ-साथ सुलह और बछवाईं पीएचसी बनाने की घोषणा की।

loksabha election banner

साथ ही धीरा उपतहसील को तहसील में स्तरोन्नत करने का भी ऐलान किया। इसके अलावा सुलह में फार्मेसी कॉलेज व उपतहसील खोलने की भी घोषणा की। साथ ही गुरु रविदास मंदिर भवारना को 10 लाख व गुग्गा मंदिर दलेड़ा को 10 लाख मंजूर किए। इसके अलावा हलके की सड़कों की मरम्मत के लिए 50 लाख देने की भी बात कही। इस मौके पर मंत्री किशन कपूर और सरवीण चौधरी ने मुख्यमंत्री की ओर से क्षेत्र में 77 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी व कुछेक के लोकार्पण किए।

उन्होंने नागणी में 33 केवी उपकेंद्र का शिलान्यास किया। इसके अलावा जलापूर्ति योजना व मौल खड्ड पर डबललेन पुल की आधारशिला भी रखी। साथ ही भवारना में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में 24 करोड़ की लागत से निर्मित अतिरिक्त आवास और भवारना में नवनिर्मित पीडब्ल्यूडी के मंडल कार्यालय का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक मुल्खराज प्रेमी, अर्जुन ठाकुर, रीता धीमान, र¨वद्र धीमान और अरुण मेहरा सहित जिला व मंडल भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पालमपुर को 11 साल बाद मिला बाईपास पुल

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग-154 पर पालमपुर में बाईपास पुल को करीब 11 वर्ष बाद चालू कर दिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली कार्यालय से ही ऑनलाइन लाइव स्ट्री¨मग के तहत बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी से पुल का शुभारंभ करवाया। मुल्खराज प्रेमी ने डीसी कांगड़ा की उपस्थिति रिबन काटकर पुल को चालू करवाया। बाईपास पुल का शिलान्यास आठ जून, 2008 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था। बाईपास पुल की लंबाई 144 मीटर है और निर्माण कार्य पर सवा सात करोड़ खर्च हुए है। ठेकेदार को पुल तैयार करने में लगे हैं 11 साल लगे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.