Move to Jagran APP

वर्क फ्रोम होम के लिए वरदान साबित हुआ बीएसएनएल, उपभोक्‍ताओं ने जताया भरोसा, बढ़ी डिमांड

BSNL Service in Corona Period कोरोना व लॉकडाउन के चलते जनता का विश्वास बीएसएनएल सेवाओं पर बढ़ा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Tue, 16 Jun 2020 09:34 AM (IST)Updated: Tue, 16 Jun 2020 09:34 AM (IST)
वर्क फ्रोम होम के लिए वरदान साबित हुआ बीएसएनएल, उपभोक्‍ताओं ने जताया भरोसा, बढ़ी डिमांड

धर्मशाला, जेएनएन। कोरोना व लॉकडाउन के चलते जनता का विश्वास बीएसएनएल सेवाओं पर बढ़ा है। दूरसंचार महाप्रबंधक जिला धर्मशाला प्रदीप सिंह ने यह बात कोरोना के चलते दूरसंचार सेवाएं किस प्रकार प्रभावित रहीं विषय पर आयोजित चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बीएसएनएल सेवाओं को लेने के लिए उपभोक्ताओं की मांग में वृद्धि हुई है। धर्मशाला एसएसएस ने लैंडलाइन सहित ब्रॉडबैंड एवं एफटीटीएच, कनेक्शन देने में करीब 30 फीसद से भी अधिक वृद्धि हासिल की है।

loksabha election banner

एफटीटीएच कनेक्शन देने में धर्मशाला प्रदेशभर में सबसे आगे चल रहा है। अप्रैल, मई व जून तिमाही पर में दूरसंचार जिला धर्मशाला ने लैंडलाइन 366, ब्रॉडबैंड 381 व एफएफटीएच 792 कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिए हैं।

कोरोना के दौरान बाहर से आने वाले विद्याथियों एवं अन्य नौकरीपेशा लोगों के कारण भी बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड एवं एफटीटीएच की मांग बढ़ी है। वर्क फ्रोम होम के लिए उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल में गहरा विश्वास जताया है।

सरकार के निर्देश का पालन करते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए लॉकडाउन अवधि के दौरान छूट की अवधि में ग्राहक सेवा केंद्रों में सिम बदलने, नया कनेक्शन लेने, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन व एफटीटीएच आदि सेवाएं उपलब्ध करवाईं हैं जो कि निरंतर जारी हैं। दूरसंचार जिला धर्मशाला डलहौजी, बनीखेत, कांगड़ा, मैक्लोडगंज, रजियानास नगरोटा बगवां, योल, नूरपुर, रैहन, जवाली, चंबा, पालमपुर, मारंडा, भावरना व संसारपुर टेरेस आदि में एफएफटीएच सेवाईं दे रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.