स्‍कूलों में हाजिरी के लिए बायोमीट्रिक मशीनें बंद, 30 फीसद अध्‍यापक एक समय ही लगा रहे हाजिरी, औचक निरीक्षण में खुलासा

Biometric Machines Attendance in Schools कोविड-19 प्रोटोकाल के कारण सरकारी दफ्तरों में बायोमीट्रिक मशीनें बंद हैं। इसका सबसे ज्‍यादा फायदा शिक्षा विभाग के अध्यापक ले रहे हैं। जब हाथ से हस्ताक्षर करके ही हाजिरी लगनी है तो एक ही वक्त में दो वक्त की हाजिरी भरी जा रही है।