Move to Jagran APP

सतर्क रहें, मामले कम हो रहे खतरा नहीं

हिमाचल प्रदेश में बेशक कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। कफ्र्यू में दी ढील से बाजारों व अन्य जगह भीड़ बढ़ गई है। कई जगह लोग नियमों का पालन भी नहीं कर रहे जो चिंताजनक है।

By Vijay BhushanEdited By: Published: Tue, 15 Jun 2021 11:35 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jun 2021 11:35 PM (IST)
सतर्क रहें, मामले कम हो रहे खतरा नहीं
कोरोना के मामले घटने के बावजूद खतरे से रहना होगा सतर्क। प्रतीकात्मक

शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। हिमाचल प्रदेश में बेशक कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। कफ्र्यू में दी ढील से बाजारों व अन्य जगह भीड़ बढ़ गई है। कई जगह लोग नियमों का पालन भी नहीं कर रहे जो चिंताजनक है। राज्य में गत सप्ताह सात से 13 जून तक 125913 कोरोना सैंपल लिए गए। इनमें से 97.79 फीसद सैंपल में कोरोना नहीं मिला है। एक सप्ताह में कोरोना के 2795 नए मामले आए जबकि 5499 लोग स्वस्थ हुए। नए मामलों की अपेक्षा 196 फीसद लोग स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट 1.44 फीसद की वृद्धि के साथ 95.88 फीसद हो गया है।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमितों की मौत में गिरावट आई है। एक्टिव मामलों के आधार पर गत सप्ताह मृत्यु दर 0.90 फीसद रही है। बिलासपुर व लाहुल स्पीति जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस पांच हजार से कम होकर 4777 रह गए। कांगड़ा जिला के अलावा बाकी 11 जिलों में एक्टिव केस 600 से कम रहे। गत सप्ताह रोजाना 50 से 60 कोरोना संक्रमितों की मौत कम होकर नौ से 15 तक पहुंच गई। कांगड़ा, मंडी, चंबा, शिमला और ऊना में कोरोना के नए मामले अधिक आए हैं। प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामलों में आ रही कमी और हमेशा कफ्र्यू व लाकडाउन न रखने की प्रक्रिया के तहत मंदिरों, धार्मिक संस्थानों व स्कूलों को छोड़कर बाकी सब कुछ खोल दिया है। ऐसे में अब एहतियात जरूरी है।

-कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अनलाक की प्रक्रिया शुरू

-24 जून तक कोरोना कफ्र्यू शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक।

-प्रदेश के भीतर बसों की आवाजाही 50 फीसद आक्यूपेंसी के साथ शुरू।

-आवश्यक सेवाओं के साथ अन्य दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम बजे तक खुली।

-शादी व अन्य समारोह में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

-सरकारी व निजी कार्यालय में 50 फीसद कर्मचारियों को आने का निर्देश।

--------------

कोरोना को हराने के लिए जरूरी

-संक्रमण से बचाव के लिए एन-95 मास्क पहनें।

-मास्क को हर दिन साबुन से अच्छी तरह धोकर इस्तेमाल करें ताकि ब्लैक फंगस न हो

-खांसी, बुखार, जुकाम या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखायें या हेल्पलाइन नंबर 104 या 1100 पर संपर्क करें।

-------------

हमेशा कफ्र्यू या लाकडाउन को जारी नहीं रखा जा सकता है। कोरोना के मामलों में गिरावट आने पर लोगों की सुविधा के लिए दुकानें अधिक समय तक खोलने व बसें चलाने की व्यवस्था की गई है। पहले कोरोना कफ्र्यू था लेकिन अब अनलाक के दौरान बाजार में भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में संक्रमण न फैले, यह सभी का दायित्व है। इसलिए नियमोंं का कड़ाई से पालन करें। आवश्यक हो तभी घर से निकलें।

-डा. निपुण जिंदल, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश

----------------

हिमाचल में कोरोना के मामले

जिला,पाजिटिव,स्वस्थ,मृत्यु,एक्टिव केस

बिलासपुर,139,313,00,95

चंबा,328,569,09,554

हमीरपुर,189,447,06,362

कांगड़ा,599,1252,21,1056

किन्नौर,66,162,01,129

कुल्लू,130,253,04,246

लाहुल स्पीति,41,56,00,61

मंडी,473,723,11,672

शिमला,270,519,08,572

सिरमौर,179,414,04,299

सोलन,172,394,08,399

ऊना,209,397,04,302

कुल,2795,5499,76,4777

(आंकड़े सात से 13 जून तक के)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.