Move to Jagran APP

नीति न बनाने से नाराज कंप्यूटर शिक्षकों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

HP Computer Teachers हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक स्थायी नीति न बनने से नाराज हैं। शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है।

By Virender KumarEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 11:30 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 11:30 PM (IST)
नीति न बनाने से नाराज कंप्यूटर शिक्षकों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
नीति न बनाने से नाराज कंप्यूटर शिक्षकों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा। प्रतीकात्‍मक

शिमला, जागरण संवाददाता। HP Computer Teachers, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक स्थायी नीति न बनने से नाराज हैं। शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। शिक्षकों का कहना है कि वे वर्ष 1998 से काम कर रहे हैं। सरकार ने कई बार स्थायी नीति बनाने की बात कही, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। इतने साल सेवाएं देने के बाद भी स्थायी नीति नहीं बनाई गई है।

loksabha election banner

यहां जारी बयान में कंप्यूटर शिक्षक एसोसिएशन के सदस्य राजेश शर्मा ने कहा कि बैठक बुलाई जाएगी। इसमें रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2015 में सरकार ने एक शपथ पत्र कोर्ट में दिया था, जिसमें कंप्यूटर शिक्षकों को प्राथमिकता देने को कहा गया, लेकिन छह साल बीतने के बावजूद सरकार ने कुछ नहीं किया। ये शिक्षक मात्र 12 से 13 हजार रुपये वेतन ले रहे हैं। 2017 में सरकार ने पीजीटी के 1191 पद निकाले, जिसमें कंप्यूटर शिक्षकों को प्राथमिकता देने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

कांग्रेस कानूनी व मानवाधिकार विभाग ने गठित की कार्यकारिणी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कानूनी व मानवाधिकार विभाग ने मंडी, सुंदरनगर, कुल्लू, लाहुल स्पीति बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित कर दी है। कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आइएन मेहता ने इसकी सूची जारी कर दी है।

विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने बताया कि मंडी जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ता लोकेंद्र कुटलहरिया संयोजक, अधिवक्ता कुशाल ठाकुर, पवन कुमार, गीतांजलि शर्मा, नूर अहम्मद, संजय कुमार, अभिषेक डोगरा को सह संयोजक, भूपेंद्र सिंह, भीम सिंह ठाकुर, जगदीश ठाकुर, अंकुश वालिया को महासचिव, लता देवी, नरेंद्र पाल, सुकेश बहल, मनवीर सिंह पठानिया व पारस वैद्य को सयुंक्त सचिव, सनी वर्मा कोषाध्यक्ष, योगेंद्र पाल कपूर, उपेंद्र पाल, विमल शर्मा, विजय कानव, आकाश शर्मा, यादवेंद्र शर्मा, दिनेश सकलानी, विजय ठाकुर, दीपक शर्मा, विद्युत शर्मा, अभिषेक लखनपाल, विजय भंडारी, प्रवीण ठाकुर, रूपेश उपाध्याय, निशांत वालिया, पवन ठाकुर, उदयनंद शर्मा, मोहित कौशल, मनोज कुमार यादव, राज कुमार शर्मा, हनी धीमान, सुरेंद्र सिंह, सुनील ठाकुर, पुष्पराज ठाकुर, कुशल ठाकुर, पनकीर्ण सिंह, नितिन राणा, विपिन कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। नागेश्वर दत्र्त, जानकी दास, रवि सिंह, जय सिंह, अलक नंदा हांडा, जगदीश चंद ठाकुर, ललित गुलेरिया, प्रेम राणा, जगदीश चंद्र ठाकुर को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

सुंदरनगर में अधिवक्ता अमीन चंद चंदेल संयोजक व सुप्रिया सह संयोजक, रितन शर्मा को महासचिव, प्यारे लाल, गोपाल ठाकुर, नरेश कुमार, चंद्र कौशल, नरेंद्र चंदेल को सचिव, हुस्न लाल, एलएस राणा व सीएल अवस्थी को सलाहकार बनाया गया है। कुल्लू जिला में उत्तम परमार को संयोजक, कपिल ठाकुर, प्रेम चौधरी, राजीव शर्मा को सह संयोजक, संदेश कुमार, सुनील भारती, उदय नेगी को महासचिव, विशाल ठाकुर व ङ्क्षबटू ठाकुर को सदस्य बनाया गया है। लाहुल स्पीति में पाजिओर को संयोजक, सङ्क्षचदर को सह संयोजक बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.