Move to Jagran APP

Himachal Byelectionः 49.18 फीसद महिलाएं करेंगी 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा क्षेत्र और तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे उपचुनाव में 49.18 फीसद महिलाएं मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी। उपचुनाव में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान 30 अक्टूबर को होगा।

By Vijay BhushanEdited By: Published: Thu, 28 Oct 2021 10:10 PM (IST)Updated: Thu, 28 Oct 2021 10:10 PM (IST)
Himachal Byelectionः 49.18 फीसद महिलाएं करेंगी 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
49 फीसद महिलाएं करेंगी 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा क्षेत्र और तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे उपचुनाव में 49.18 फीसद महिलाएं मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी। उपचुनाव में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान 30 अक्टूबर को होगा।

loksabha election banner

पोलियां पार्टियां मतदान करवाने के लिए रवाना हो गई हैं। प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों अर्की, जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर में उपचुनाव हो रहा है। इनमें से जुब्बल कोटखाई में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा 307 महिला मतदाता अधिक हैं। मतदान ईवीएम से होगा। मतगणना दो नवंबर को होनी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासू ने बताया कि उपचुनाव के लिए 2484 मतदान केंद्र व 312 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है।

कितने मतदाता मतदान करेंगे

निर्वाचन क्षेत्र,पुरुष,महिला,कुल मतदाता

मंडी,660743,639003,1299749

फतेहपुर,44665,42557,87222

अर्की,47189,45420,92609

जुब्बल कोटखाई,35329,35636,70965

मतदान केंद्र

निर्वाचन क्षेत्र,मतदान केंद्र, सहायक मतदान केंद्र

मंडी,2113,370

फतेहपुर,111,30

अर्की,132,22

जुब्बल कोटखाई,128,08

14 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासू ने बताया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की व जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली मतगणना के लिए 14 मतगणना पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। मंडी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षक जबकि फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए तीन मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में तैनात सामान्य पर्यवेक्षकों को ही मतगणना पर्यवेक्षक का भी दायित्व दिया गया है।

मतगणना कार्य पूरा करने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र में स्थापित विभिन्न मतगणना केंद्रों में 125 मतगणना टेबल तथा निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी के 19 टेबल लगाए जाएंगे। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 10 मतगणना टेबल और निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के दो टेबल लगाए जाएंगे। अर्की विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्रों में 10 मतगणना टेबल तथा निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के दो टेबल लगाए जाएंगे। जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सात मतगणना टेबल तथा निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के दो टेबल स्थापित किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.