Move to Jagran APP

गुरु-शिष्य परंपरा से समाज होगा विकसित

गुरू-शिष्य परंपरा को सु²ढ़ रखने से ही देश और समाज का विकसित हो सकता है। गुरू और शिष्य ही निस्वार्थ भाव के परिचायक भी हैं। यह उद्गार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कोट में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 10:29 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 10:29 PM (IST)
गुरु-शिष्य परंपरा से समाज होगा विकसित
गुरु-शिष्य परंपरा से समाज होगा विकसित

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा सांसद अनुराग ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा को सुदृढ़ रखने से समाज विकसित हो सकता है। गुरु व शिष्य निस्वार्थ भाव के परिचायक भी हैं। इस दौरान प्रेम कुमार धूमल ने पूर्व राष्ट्रीय अवार्डी मीनाक्षी राणा, केहर ¨सह व पद्मनभ शर्मा तथा अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एपीएमसी चेयरमैन अजय कुमार, भाजपा प्रदेश सचिव विजयपाल सोहारू, जिला परिषद सदस्य बिहारी लाल, सुजानपुर मंडलाध्यक्ष कैप्टन रणजीत ¨सह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभयवीर लवली, महामंत्री अजय ¨रटू, मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा मौजूद रहे।

loksabha election banner

------------------

स्कूलों में डॉ. राधाकृष्णन को किया याद

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : राज राजेश्वरी कॉलेज आफ एजुकेशन भोटा में प्राचार्य डॉ. राजकुमार धीमान के नेतृत्व में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी चेयरमैन मनजीत ¨सह डोगरा, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. मनोज कुमार, विजय कुमार, पूनम, मंजेश मौजूद रहे। उधर, ज्योत्सना आइटीआइ लोहारीं में प्रबंध निदेशक जेके चौहान के मार्गदर्शन, डीएवी स्कूल हमीरपुर में स्कूल प्रभारी आशिमा बन्याल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीमा चौहान, अनिता कौशल, माया ठाकुर, हरीश चंद्र, पवना जगोता, निशा, सुप्रिया, उमेश, इंदु, नितिका, अंजू बाला, अंजली शर्मा, अनिता ठाकुर मौजूद रहीं। वहीं हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या विनीता गुप्ता, दीपक सोनी, एचओडी फिजिक्स रोहित अग्निहोत्री, एचओडी मैथ संजय ठाकुर, एचओडी बायो विक्रांत राठौर, एचओडी केमिस्ट्री दीप शिखा, विनोद शर्मा मौजूद रहे। वहीं हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में अध्यापिका वनीता राणा, मंजुला शर्मा, प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ. हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम मनाया गया। द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में प्रधानाचार्य अरुण चौहान, राजकीय उच्च पाठशाला पलवीं में मुख्याध्यापक सुरेंद्र पाल शर्मा, दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा में प्रबंध निदेशिका कंचन भारद्वाज व सुरभि भारद्वाज क अध्यक्षता में कार्यक्रम मनाया गया। देवस्या बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर में पि्रंसिपल जगदीश चंद वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

------------------------

नादौन में बच्चे बने शिक्षक

संवाद सहयोगी, नादौन : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन में प्रधानाचार्य गोविंद ¨सह ने बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोलसप्पड़ में प्रधानाचार्य राजेश चंदेल, वेदधारा ग्लोबल स्कूल में अध्यापिका रजनी, डीएवी स्कूल भड़ोली में प्रधानाचार्य आरएस राणा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवती पब्लिक स्कूल जलाड़ी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

--------------------

समाज को शिक्षित करने में शिक्षक की अहम भूमिका

जागरण टीम, जाहू/गलोड़ : नवदीप स्कूल गलोड़ में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांधा। बच्चों ने शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अक्षत ठाकुर व स्कूल प्रबंधक अनिल वर्मा ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया। वहीं ग्रीनवैली पब्लिक स्कूल जाहू में प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा ,राजकीय माध्यमिक पाठशाला खतरवाड़ में मुख्याध्यापक पवन शर्मा, प्रशिक्षित कला स्नातक पवन रांगड़ा, शिल्पा के नेतृत्व में कार्यक्रम मनाया गया।

----------------

टीचर्स डे पर पटियाल कैरियर अकैडमी मैहरे ने दिया 100 प्रतिशत सफलता पाने का मंत्र

जागरण टीम, बड़सर/भोरंज : पटियाल करियर अकादमी मैहरे में एमडी अवतार पटियाल, फिजिकल इंस्ट्रक्टर अरुण पटियाल, इंडोर टीचर सुशील कुमार व अंजू पटियाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम मनाया गया। राजकीय महाविद्यालय भोरंज में प्राचार्या डॉ. अंजु सहगल, करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. केएस वर्मा, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन अकेडमिक प्रो एमआर शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.