Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला प्रशिक्षु परिचालकों को लेना होगा टिकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jun 2018 10:26 PM (IST)

    हमीरपुर : प्रदेश परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष शंकर ¨सह पर चप्पल मारने व

    महिला प्रशिक्षु परिचालकों को लेना होगा टिकट

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रदेश परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष शंकर ¨सह पर चप्पल मारने वाली दो प्रशिक्षु महिला परिचालकों की नौकरी से छुट्टी कर दी गई है। हमीरपुर में नए डीएम अवतार ¨सह के कार्यभार संभालने से एक दिन पहले ही कागजों में दो महिला प्रशिक्षु परिचालकों की नौकरी से छुट्टी कर दी थी। उधर, थाना सदर पुलिस हमीरपुर शकंर ¨सह व राजेश कुमार के दर्ज मामले की जांच में जुटी है। वहीं दो प्रशिक्षु महिला परिचालकों की शिकायत पर भी ऑडियो जारी करने की जांच रही है। डीएम हमीरपुर अवतार ¨सह ने कहा कि मामले की रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमण कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------

    हमीरपुर में दो आरएम

    हमीरपुर एचआरटीसी विभाग में अब दो आरएम हो गए हैं। हाल ही में आरएम हमीरपुर अनुप राणा का तबादला रोहड़ू के लिए सरकार ने किया था और उनके स्थान पर विवेक लखनपाल ने नए आरएम का कार्यभार संभाल लिया था लेकिन अनुप राणा का कार्यकाल कम होने के कारण उन्होंने कोर्ट से स्टे ले लिया था। अब हमीरपुर में दो आरएम होने के कारण मामला गंभीर हो गया हैं। वीरवार को दोनों आरएम अनुप राणा व विवेक लखनपाल को शिमला में सुनवाई के लिए तलब किया हैं।