Move to Jagran APP

दलित व महिलाओं को भाजपा सरकारों ने दिया सम्मान : धूमल

केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश की सभी मांगों को पूरा करते हुए ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन को स्वीकृति दी है व 2850 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया है।

By Edited By: Published: Tue, 10 Jul 2018 08:54 PM (IST)Updated: Wed, 11 Jul 2018 02:27 PM (IST)
दलित व महिलाओं को भाजपा सरकारों ने दिया सम्मान : धूमल

हमीरपुर, जेएनएन। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि दलित और महिलाओं को भाजपा की सरकारों ने सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि गत विस चुनावों में सुजानपुर क्षेत्र में जो लोग चंद रुपयों के चक्कर में हजारों रुपये के विकास को भूल गए थे, अब उन्हें पिछली गलतियों को ठीक कर आगे बढ़ना चाहिए, तभी विकास होगा। वह मंगलवार को सुजानपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सपाहल में जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में 2019 में एनडीए की सरकार बनेगी।

loksabha election banner

प्रदेश में पहले से ही भाजपा की सरकार होने से विकास की गति डबल स्पीड से दौड़ेगी। जिस विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग आज बिहार के मुख्यमंत्री नतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे है, उस विशेष श्रेणी के दर्जे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद बहुत पहले ही दे दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश की सभी मांगों को पूरा करते हुए ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन को स्वीकृति दी है व 2850 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया है।

अब यहां की जनता की भी जिम्मेदारी बनती है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में केंद्र में मोदी सरकार बनाएं। कांग्रेसी कह रहे हैं कि हमीरपुर में अभी रेल की सीटी नहीं बजी, उनको ज्ञात होना चाहिए कि कांग्रेस कार्यकाल में नंगल-तलवाड़ा से ¨चतपूर्णी रेलवे लाइन का कार्य 1973 में शुरू हुआ था और आज 45 वर्ष बाद भी खत्म नहीं हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इसके साथ जुड़ने वाले कार्यकर्ता गर्व महसूस करते हैं। 2010 में प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तो पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं को शबरी महिला सशक्तीकरण योजना के तहत मुफ्त गैस सिलैंडर बांटे थे और सुजानपुर विस क्षेत्र में भी 75 परिवारों को यह गैस सिलैंडर मिले थे।

जब 2014 में केंद्र में मोदी की सरकार आई तो उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलैंडर महिलाओं को दिए। अब 2018 में प्रदेश में जयराम सरकार हिमाचल ग्रामीण सुविधा योजना के तहत एक वर्ष के भीतर लाखों महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है। इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन भी थामा, जिनमें हवलदार अजय कुमार, विजय कौंडल व मुकेश कुमार सहित अन्य सम्मिलित थे। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कै. रणजीत ¨सह, महामंत्री पवन शर्मा व अनिल चंदेल सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.