Move to Jagran APP

हमीरपुर में छह की मौत, 248 नए मामले

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला हमीरपुर में कोरोना महामारी से छह लोगों की मौत हो गई है

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 May 2021 09:31 PM (IST)Updated: Thu, 13 May 2021 09:31 PM (IST)
हमीरपुर में छह की मौत, 248 नए मामले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में कोरोना महामारी से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 248 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

loksabha election banner

जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 184 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 500 सैंपल लिए गए, जिनमें से 184 पॉजिटिव निकले। गांव ढबरी में 15 लोग, महारल में 10, वार्ड नंबर-8 हमीरपुर और घंगोट में 6-6, गांव टकरूं और कोटलू में 5-5, मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर, दोसड़का, पटनौण और अंबोटा में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। खग्गल, धलोट, री क्षेत्र के गांव स्वाहल, बल्ला, ककड़ियार, पलपल, उखली, सतरुखा और बड़सर में 3-3 लोग, नादौन, पंजली, जटयाला, भीड़ा, डोडरू, झरेड़ी, बारीं मंदिर, कराह, नगरोटा गाजियां, तरक्वाड़ी, सुजानपुर के वार्ड नंबर-3, डुगवार, बजूरी, नादौन के वार्ड नंबर-7, कन्नेर और सुनवीं में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।

इनके अलावा गांव लाहरवीं, भरमोटी, लाहड़, कैहरवीं, तरेटी, चैंतड़ा, अणु, घुमारवीं उपमंडल के गांव टांडा और रोपराई, हमीरपुर के एक संस्थान, कांगड़ा जिले के गांव भोरोटी, रक्कड़ क्षेत्र के गांव चैरी, प्रतापगली हमीरपुर, बढल, सस्तर, भरनांग, रजयार, हाउसिग बोर्ड कालोनी, हीरानगर, कराष्ट, कुठयाणा, जोल सप्पड़, सिसवां, डूहक, री क्षेत्र के गांव बल्ह, दरोगण, गसोता, दरयोटा, गुभर, लोहाखर, हयोड़, उखली, बढार, घुमारवीं, पनोह, सुजानपुर के वार्ड नंबर-1, सुजानपुर के ही एक संस्थान, बीड़ बगेहड़ा, गलोड़ क्षेत्र के गांव जियाणा, सुकराला, सलौणी क्षेत्र के गांव टिक्कर, गलोह, लिगवीं, चकडाड, कोहला, बसारल, बलोह, लाहड़ कोटलू, जलाड़ी, समराला, टिहरी, हरसौर, डुगावार, गारली, बाहल, बाहलट, मकटेरी और अणु कलां में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

जिला में 11 मई को आरटी-पीसीआर टैस्ट के लिए गए 64 और सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें गांव धमांदर में आठ लोग, कोहला और कठलाणी में 5-5 लोगों, बटेरा में 4, अणु कलां और बेला में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नादौन के वार्ड नंबर-1, गांव कमलाह, पुतड़ियाल, सुजानपुर के वार्ड नंबर-6, करोट, इसी क्षेत्र के गांव लौंगनी, चबूतरा, झटवाड़, लगदेवी क्षेत्र के गांव त्यां और पनोह में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं। कंडरोला, खारी, प्लासी, हरमंदर, कुठार, फतेहपुर, सलौणी, बारीं मंदिर, सिसवां, दारीं, कोट, हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 और 11, मझोट, कोहलवीं और गुडवीं में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.