Move to Jagran APP

शिक्षकों को आदर्श मान आगे बढ़ें विद्यार्थी

सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस वीरवार को जिला कांगड़ा में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जिला में शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक संस्थाओं ने धूमधाम से मनाया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 08:47 PM (IST)Updated: Sun, 08 Sep 2019 06:37 AM (IST)
शिक्षकों को आदर्श मान आगे बढ़ें विद्यार्थी

जागरण टीम, धर्मशाला : जिलाभर के स्कूलों में वीरवार को सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यार्थियों को अध्यापकों के आदर्शो को मानकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। लायंस क्लब धर्मशाला ने कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष ब्रिज किशोर शर्मा की अध्यक्षता में किया। इसमें स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। मुख्यातिथि ने अपने कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए प्रो. जीडी मरवाह, प्रो. सुंदर लाल, नानक चंद राणा, श्रेष्ठा कायस्था व संयोगिता जयकारिया को सम्मानित किया तथा क्लब को 11 हजार रुपये दिए। महार्षि विद्या मंदिर खटेहड़ में प्रधानाचार्य अरुण कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य बने छात्र नितिश ने शिक्षक का महत्व बताया। इनर व्हील क्लब धर्मशाला सेंट्रल ने डिवाइन पब्लिक स्कूल कोतवाली बाजार में प्रधान अंजना मनकोटिया की अध्यक्षता मे कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं में सबिता, मीनू, आशू, रुचिका, किरण, शकंबरी, नमिता व अमिता ने प्रस्तुतियां दीं। तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा जवाली में स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल व प्रधानाचार्य राकेश राणा के नेतृत्व में छात्रों ने कविताएं व नृत्य प्रस्तुत किया। हिमदीप पब्लिक स्कूल जवाहर नगर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के प्रो. वाइआर पाठक ने बतौर मुख्यातिाथि शिरकत की। इस मौके पर स्कूल प्रबंध निदेशक डॉ. आरएम वासुदेव, स्वर्ण वासुदेव, प्रधानाचार्य नीलम चौहान सहित अन्य मौजूद रहे। केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला में प्रधानाचार्या पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग लांजोत शाहपुर में बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर शिक्षक की जीवन में क्या भूमिका होती है के बारे में बताया। सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सोसायटी अध्यक्ष कमल शर्मा ने अध्यापक दिवस के बारे में बताया। इस मौके पर सत्यम एजुकेशन सोसायटी सचिव परविद्र ठाकुर, प्राचार्य साईद फारुख, उप-प्राचार्य आशा ठाकुर, सोसायटी सदस्य अंजू ठाकुर, डिपल शर्मा, अध्यापक अभिलाषा, रितिका,  रुचि, रितिका चौधरी, शबनम, आरती, नीलम, शिप्रा, अदिति, भारती, उपासना, नेहा, अलका, प्रिया, नैंसी और राजेश शर्मा मौजूद रहे। पालमपुर: राजकीय उच्च पाठशाला रजनाली में पंचायत समिति सदस्य प्रकाश बंधू ने पुस्तकें व साइंस लैब के लिए उपकरण भेंट किए। मुख्य अध्यापक यशपाल मनकोटिया व स्टाफ ने प्रकाश बंधू का धन्यवाद किया।

loksabha election banner

गगल : द्रोणाचार्य सेंटर फॉर करियर डेवल्पमेंट के प्रमुख राजेश राणा ने सेंटर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई। आदर्श पब्लिक स्कूल तियारा में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर शिक्षक का महत्व समझाया। स्कूल प्रबंधक सुभाष चंद्र धलोरिया ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कोटला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दर्शनशास्त्र पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अश्वनी धीमान ने भारतीय संस्कृति पर कला दर्शन का कार्यक्रम बच्चों से करवाया। इस मौके पर भारत के ग्राम स्तर के प्रथम दार्शनिक परामर्शदाता विजय कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

डाडासीबा : रावमापा सलेटी में विद्यार्थियों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा  ने गुरु का महत्व बताया। कांगडा : ब्रजेश्वरी होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट मटौर में विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, स्किट, नाटी प्रस्तुत की। घुरकड़ी प्रधान नीतू दामीर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। संस्थान प्रबंधक सचिन गिल ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राहुल, रजत, अभिषेक, राहुल, नंदा, अविनाश, रमनदीप, बृजेश, सुरेश ,रंजन, शिवम, नितेश, अश्विनी, अशोक, साहिल ,शक्ति, रोहित, राहुल, अमनदीप, निखिल व अन्य मौजूद रहे। शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी में डीएलएड की छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कॉलेज प्राचार्य सुमन शर्मा ने अध्यापक दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक चांद सैनी, चेयरमैन अंशुल सैनी, निदेशक शालिनी सैनी, मल्लिका सैनी, प्रधानाचार्य आरती शर्मा, सीमा, नूतन, मोहिनी, रीना व अन्य मौजूद रहे। नगरोटा सूरियां : गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में प्रबंध निदेशक गुलशन कुमार व प्रधानाचार्य किरणलता वैद्य ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया। सेंट रुद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खब्बल कथोली में भी बच्चों ने अनेकों प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। प्रधानाचार्य मोनिका राणा ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया। शाहपुर : लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर में प्रधानाचार्या निलोफर शर्मा महाजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर निदेशक यतीन महाजन और उपप्रधानाचार्या इंदु मौजूद रहे। वहीं रोटरी क्लब शाहपुर के कार्यक्रम में सीयू फिजिकल साइंस विभाग डीन प्रो. बीसी चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। क्लब की ओर से शिक्षकों में नीतू गोस्वामी, ममता सेन, अक्षय शर्मा, मनोज सिंह, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. बीएस बा़ग को सम्मानित किया। इस मौके द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के प्रबंध निदेशक व रोटेरियन जीएस पठानिया, अध्यक्ष रोटरी क्लब शाहपुर रोटेरियन राकेश कटोच, सचिव सीएल डोगरा, श्रीकांत लगवाल, मेजर पीसी डोगरा, अश्वनी धीमान, अनूप व अमित शर्मा मौजूद रहे। ढलियारा : राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में बीबीए विभाग के बच्चों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रमोद सिंह पटियाल, दीपाली, अक्षय, रोबिन, शिवानी शर्मा, सौरभ शर्मा, रंजना मौजूद रहे। नूरपुर : बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर में प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने शिक्षक दिवस की जानकारी दी। इस दौरान करवाई चित्रकला प्रतियोगिता में दामनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.