Move to Jagran APP

जाति नहीं आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण

एससी-एसटी एक्ट के विरोध समेत आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर बुलंद की गई आवाज के तहत स्वर्ण समुदाय के हिमाचल बंद का असर कांगडा, बैजनाथ व पपरोला शहर में नहीं दिखा। यहां सभी दुकानें खुली रही। हालांकि स्वर्ण समाज में तीन घंटे के लिए बंद आह्वान किया था। वहीं जिला मुख्यालय समेत अन्य जगहों पर बंद का असर रहा और ज्यादातर दुकानें बंद रही। इस मौके पर स्वर्ण समुदाय की ओर से रोष रैलियां निकाल गई और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपे गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Oct 2018 09:51 PM (IST)Updated: Sat, 06 Oct 2018 09:51 PM (IST)
जाति नहीं आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण
जाति नहीं आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : एससी एसटी एक्ट के विरोध समेत आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर बुलंद की गई आवाज के तहत सवर्ण समुदाय के हिमाचल बंद का असर कांगड़ा, बैजनाथ व पपरोला शहर में नहीं दिखा। यहां सभी दुकानें खुली रही। हालांकि सवर्ण समाज ने तीन घंटे के लिए बंद आह्वान किया था। वहीं अन्य जगहों पर बंद का असर रहा। सवर्ण समुदाय ने रोष रैलियां निकाली तथा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपे गए।

loksabha election banner

धर्मशाला में राजपूत कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्नल एससी परमार व राजपूत कल्याण ट्रस्ट के चेयरमैन ठाकुर कुलदीप ¨सह के नेतृत्व में शहीद स्मारक से उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई। इस मौके पर राजपूत कल्याण सभा की धर्मशाला इकाई के अध्यक्ष डॉ. कुशल कटोच, टेक चंद राणा व अन्य मौजूद रहे।

---------------

राजा का तालाब व रैहन के बाजार रहे बंद

राजा का तालाब : राजा का तालाब व रैहन सहित आसपास के बाजार बंद रहे। इस अवसर पर राजपूत सभा मंडल फतेहपुर प्रधान राघव पठानिया, ब्राह्माण सभा मंडल फतेहपुर के प्रधान संजीव कालिया, कै. हरि ¨सह, अमर ¨सह, सुशील कालिया, तरसेम राणा, सुरजीत लंबू, विजय पठानिया, स्वर्ण डढवाल, अरुण सागर, ¨रकू शर्मा, सचिव सोमदत्त, घनिया राम, गिरधारी लाल, अंकुश शर्मा, म¨हद्र ¨सह, रा¨जद्र राणा, संजय राणा, दीपक, राजेश चौधरी, रविंद्र कुमार, विकास बंटी, शिवदेव ¨सह, मलकीयत ¨सह, संदीप सोनू, जसमेर चंदेल, जसदेव ¨टकू मौजूद रहे। उधर, फतेहपुर व धमेटा बाजार भी बंद रहे। राजपूत सभा सदस्य राघव पठानिया ने कहा कि केंद्र सरकार वोटों की राजनीति कर रही है जो सहन नहीं होगी।

---------------

नगरोटा में बंद का मिलाजुला असर

नगरोटा बगवां : सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। शहर में आधी दुकानें खुली तो आधी बंद रहीं। इस मौके पर सामान्य वर्ग संयुक्त मंच अध्यक्ष रणवीर पठानिया, डॉ. रामस्वरूप चांद, पूजन भंडारी, राजेंद्र सूद, रमेश वालिया, कुमुद मेहता, केवल सोनी, अजय वालिया, कुलदीप नारायण मौजूद रहे।

---------------

सवर्ण समाज मंच एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नूरपुर : नूरपुर चौगान से लघु सचिवालय तक रैली निकालकर केंद्र सरकार से इस अध्यादेश को तुरंत वापस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर सवर्ण समाज मंच नूरपुर के संयोजक कर्नल (सेवानिवृत्त) एनएस पठानिया, ब्राह्माण सभा अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा, राजपूत सभा चेयरमैन मनोज पठानिया, युवा नेता विक्रम पठानिया, डॉ. संजीव गुलेरिया व जीवन महाजन मौजूद रहे।

-----------------

केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

शाहपुर : सवर्ण समाज ने सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कल्याण ठाकुर, बलदेव ठाकुर, पितांबर राणा, राम आदर्श शर्मा, राजीव पटियाल, ¨बदु राणा, जगदीश गुप्ता, चंडीदत्त शर्मा, रोहितास, कुलदीप कटोच, एनएस थकियाल, प्रेम शर्मा, सुशील शर्मा, शिवी ¨सह बलौरिया, उत्तम चंबियाल, सुनील पठानिया, प्रमोद राणा, अमन ठाकुर, अजय राणा, ओंकार ¨सह, राजेश राणा, करनैल ¨सह, गोवर्धन ¨सह, वरियाम ¨सह, राणा ओंकार ¨सह मौजूद रहे।

-------------------

कोर्ट के अनुसार एक्ट हो लागू

देहरा : स्वर्ण समाज ने रैली के साथ साथ जनसभा का आयोजन किया। राजपूत संघ अध्यक्ष यश पठानिया ने कहा कि अगर सरकार एससी एसटी कानून को सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के अनुसार नहीं लागू किया तो विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर पवन शर्मा, गुरचरण ¨सह, पुष्पेंद्र चौहान, करनैल पटियाल, मनोज पुजारी, कैप्टन बलदेव, वीरेंद्र मनकोटिया, कुलदीप मनकोटिया मौजूद रहे।

--------------------

पालमपुर बाजार रहा बंद, सांसद के निवास से निकाली रैली

संवाद सहयोगी, पालमपुर : सर्व समाज महासभा के बैनर पर पालमपुर में एससी एसटी एक्ट एवं जाति आधार आरक्षण को लेकर सवर्ण जातियों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले सुबह साढे़ दस बजे महाराणा प्रताप भवन में लोग एकत्रित हो गए व रैली के रूप में सांसद शांता कुमार के निवास से सामने से गुजरते हुए बाजार में प्रदर्शन किया। इस मौके पर राजपूत सभा अध्यक्ष जगरूप राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमएस राणा, सचिव मिलाप राणा, मुख्य सलाहकार युद्धवीर कटोच, उपाध्यक्ष एमसी कटोच, एमएस परमार, होशियार ¨सह, सहसचिव अमर ¨सह राणा, प्रेस सचिव कुलदीप राण, कैलाश मिन्हास, एसएस कटोच, पवन शर्मा, वीएस चौहान, सूद सभा अध्यक्ष भुवनेश सूद, ब्राह्मण सभा के शांति स्वरूप शर्मा, रमेश भाऊ, प्रीतम भारती मौजूद रहे। इस दौरान पालमपुर बाजार पूरी तरह से खुला रहा।

धीरा में व्यापारियों ने एक बजे तक दुकानें बंद रखी। राजपूत कल्याण सभा धीरा के बैनर तले सर्व स्वर्ण समाज की बैठक महासचिव ध्यान ¨सह पटियाल की अध्यक्षता में हुई। उधर सामान्य वर्ग कल्याण संघ के बैनर तले जय¨सहपुर बाजार दोपहर तक बंद रहा। इस अवसर पर सुरेश चौहान, पुरुषोत्तम चंद, जगदीश शर्मा, सतीश शर्मा, अभिषेक सूद मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.