Move to Jagran APP

110 अंशकालीन जलवाहकों को तोहफा

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले केविभिन्न स्कूलों व शिक्षा विभाग के कार्यालयों में 1

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 08:52 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 06:18 AM (IST)
110 अंशकालीन जलवाहकों को तोहफा
110 अंशकालीन जलवाहकों को तोहफा

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले केविभिन्न स्कूलों व शिक्षा विभाग के कार्यालयों में 13 वर्ष से बतौर अंशकालीन व दैनिक वेतनभोगी जलवाहक के रूप में सेवाएं दे रहे 110 लोगों को नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। नियमित किए गए कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र एवं संस्थान भी विभाग ने तय कर दिए हैं।

loksabha election banner

सीमा देवी अब रावमापा कोटलू में तैनात होंगी। इसके अलावा सर्वो देवी जंबल, रेशमा देवी समीरपुर, दर्शना देवी पद्दर, नसीब सिंह थूरल, अनूप कुमार डाडासीबा, राम कुमार बालुग्लोआ, सलोचना देवी स्थाना, शकुंतला देवी राजपुर, कमल कुमार राजकीय महाविद्यालय कोटला बेहड़, पवना देवी डाईट धर्मशाला में सेवाएं देंगी। इसके अलावा बिता देवी मिडल स्कूल खारटी, माया कुमारी राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा, कमल सिंह मिडल स्कूल धार सोलधा, कुसुम लता डूहक, बबिता देवी संसारपुर टैरेस, सुनीता देवी सकरी, रुको देवी बैजनाथ कॉलेज, वीना देवी धर्मशाला कॉलेज, सुनीता देवी रावमापा घमरुर, सरिता देवी राउपा सुखार, पूजा देवी मिडल स्कूल सरडबम्मी, रेखा देवी रावमापा जाच्छ, सरला देवी मिडल स्कूल नलेटी, सीमा कुमारी रावमापा जसाई व अनिता कुमारी घलौर में सेवाएं देंगे। अरुण कुमार छत्तर, रमेश कुमार जालग, प्रमिला देवी देहरी कॉलेज, कृष्णा देवी रावमापा कोठर रानीताल, राजेश कुमार ठाकुरद्वारा, पवना कुमारी बढ़लठौर, मीरा देवी कौना, सुरिद्र सिंह अमनी, विक्रमा देवी भरोली कोहाला, सरोजनी देवी भुलाना, प्रभात सिंह कोटला, सुनीता कुमारी क्यारवां, कृष्णा देवी बरोड कॉलेज, विजय लक्ष्मी धर्मशाला, मंगला देवी रावमापा छात्र नगरोटा बगवां, निपलो देवी रियाली, पूनम कुमारी मझीन कॉलेज, अंजु देवी चढि़यार स्कूल, मीनू कुमारी गुगलाड़ा, सुदेश जाच्छ, चरनी देवी मिडल स्कूल मनियाला, आशा रानी नगरोटा सूरियां, मधुबाला ज्वालामुखी, कांता देवी दियाणा, श्वेता देवी बरोड कॉलेज, वंदना कुमारी रावमापा हटवास, वीना देवी क्यारवां, रवि कुमार कोटला बेहड़, नवदीपक राउपा खज्जन, प्रोमिला देवी मिडल स्कूल कुथलाहड़, नीलम कुमारी मिडल स्कूल मलोट में सेवाएं देंगे। इसके अलावा समरिष्ठा देवी रावमापा तियारा, सीता रानी मकरोली, सलोचना देवी बनखंडी, कांता देवी राउपा सुक्खुघाट, पवना कुमारी रावमापा लंज, सुनील कुमार खंड शिक्षा कार्यालय राजा का तालाब, सुषमा देवी देहरी कॉलेज, समला देवी मिडल स्कूल कठियारा, कमलेश कुमारी बरोह कॉलेज, बबली रावमापा बढ़लठोर, सुदर्शना देवी रावमापा राजल, सरोज देवी बहादपुर, सुनीता कुमारी खैरियां, पवना देवी मिडल स्कूल अप्पर परागपुर, सुरेशना देवी राजल, दुर्गा देवी रे कॉलेज, दिनेश कुमार कोटलाबेहड़ कॉलेज, किरणा देवी रावमापा छात्र धर्मशाला, गोविद सिंह रावमापा डैक्वां, पवन कुमार रक्कड़ कॉलेज, प्यार चंद पालमपुर कॉलेज, हरदीप कुमार रावमापा अलोह, शकुंतला देवी हटली, पवना देवी कोहाला, निम्मो देवी कड़ोआ, अंजना देवी कुल्थी, संध्या देवी देहरियां, कृष्णा देवी हरिपुर, सिम्मी बलदोआ, लज्या देवी धारकलां, सुरेश कुमार रैत, कमला देवी राउपा ठाकुरद्वारा, संतोष कुमारी पीरसलुही, गीता देवी खनियारा खास, राजरानी बडियाली, राम लाल थाना बड़ग्रां, रज्जो देवी मकरोली, भगवान दास लपियाना, अनीता देवी दियाना, सुनीता देवी सकोट, अश्वनी कुमार मसरूर, कांता देवी तंगरोटी, रेखा देवी डाडासीबा, रेखा देवी कोठार रानीताल, विनोद कुमार भरोला कोहारा, कमला देवी राजा का बाग, दलजीत सिंह घाटी, पवन कुमार कोठी कोहड़ व ओम राज कुमारी रावमापा सकरी में सेवाएं देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.