Move to Jagran APP

नहीं मिलेंगी सस्ती टिकट, वनडे मैच के लिए ऑनलाइन बिक्री शुरू

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई है। इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को न्यूनतम टिकट के लिए भी अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच की न्यूनतम टिकट

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 07:59 PM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 06:22 AM (IST)
नहीं मिलेंगी सस्ती टिकट, वनडे मैच 
के लिए ऑनलाइन बिक्री शुरू
नहीं मिलेंगी सस्ती टिकट, वनडे मैच के लिए ऑनलाइन बिक्री शुरू

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई है। क्रिकेटप्रेमियों को न्यूनतम टिकट के लिए भी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए)ने मैच की न्यूनतम टिकट 850 रुपये की रखी है, जबकि पिछले वर्ष यह 750 रुपये की थी। एचपीसीए ने न्यूनतम टिकट मूल्य बढ़ा दिए हैं। न्यूनतम टिकट 850 की है, जबकि अधिकतम 10 हजार रुपये की है। सभी टिकट पेटीएम पर ऑनलाइन ही मिल रही हैं। टिकट बिक्री के लिए स्टेडियम के सभी स्टैंडों को आठ सेगमेंट में बांटा है। न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम सीधे धर्मशाला पहुंचेगी। दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में 12 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले दो मैच हो चुके हैं, जिसमें एक में अफ्रीकी टीम जीत चुकी है, जबकि एक बारिश के कारण रद हो गया था।

loksabha election banner

.....................

टिकट मूल्य, स्टैंड के नाम         बैठने की क्षमता

850 रुपये ईस्ट स्टैंड-1           1894              850 रुपये वेस्ट स्टैंड-2          2278               1200 रुपये नॉर्थ-1 स्टैंड           2568              1200 रुपये नॉर्थ -2 स्टैंड          2607               1200 रुपये ईस्ट स्टैंड-2          2263               1250 रुपये नॉर्थ वेस्ट स्टैंड        2059               1250 रुपये ईस्ट स्टैंड-3          1151

               1800 रुपये वेस्ट स्टैंड-1          1053              

1800 रुपये नॉर्थ पवेलियन स्टैंड     396                2500 रुपये पवेलियन टैरेस         1423            

  2500 रुपये क्लब लॉज पवेलियन     951    

          3500 रुपये

वीवीआइपी बॉक्स        325  

          3500 रुपये कॉरपरेट बॉक्स          400             10 हजार रुपये

.........................

टिकट के सेगमेंट वाइज मूल्य

-ईस्ट स्टैंड एक व वेस्ट स्टैंड नंबर तीन की टिकट 850 रुपये

-नॉर्थ ईस्ट स्टैंड, नॉर्थ-1, नॉर्थ दो, नॉर्थ एक लेवल एक व नॉर्थ दो लेवल एक की टिकट 1200 रुपये।

-ईस्ट स्टैंड दो व वेस्ट स्टैंड दो की टिकट 1250 रुपये

-ईस्ट स्टैंड तीन व वेस्ट स्टैंड दो की टिकट 1800 रुपये।

-पवेलियन टैरेस 2500 रुपये।

-नॉर्थ वीआइपी स्टैंड व क्लब लॉज पवेलियन की टिकट 3500 रुपये।

-कारपोरेट बॉक्स 10 हजार रुपये की टिकट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.